इंग्लैंड के दर्शकों को सिराज का दिलचस्प जवाब:लीड्स में दर्शकों ने सिराज पर गेंद फेंकी, पूछा स्कोर क्या है; इंडियन पेसर ने इशारे से कहा- हमारी टीम 1-0 से आगे है
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक फिर दर्शकों के दुर्व्यहार का सामना करना पड़ा। सिराज पर दर्शकों ने फील्डिंग के दौरान गेंद फेंकी और पूछा कि स्कोर क्या हुआ है? सिराज ने पहले 1 ओर उसके बाद 0 का इशारा किया। दरअसल वे दर्शकों को बता रहे थे कि भारत सीरीज में 1-0 से आगे है।
लीड्स में तीसरे मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 120 रन बना लिए हैं।
ऋषभपंत ने मैच के बाद किया खुलासा
पहले दिन के मैच खत्म होने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खुलासा कि फील्डिंग के दौरान तेज गेंदबाज पर मोहम्मद सिराज पर दर्शकों ने गेंद फेंकी थी। जिसके बाद भारतीय कप्तान कोहली काफी गुस्सा में हो गए और उन्होंने सिराज को गेद बाहर फेंकने के लिए कहा।
TV कैमरों में भी कोहली को ग्राउंड में वस्तु को बाउंड्री लाइन के बाहर फेंकने के लिए कहते हुए दिखाई दिए। पंत ने कहा कि दर्शकों में से किसी ने सिराज पर गेंद मारी थी, इसलिए कोहली नाराज थे। आप जो कुछ भी कहना चाहते हैं, कह सकते हैं, परंतु फील्डरों पर चीजें फेंकना सही नहीं है।
सिराज दो टेस्ट में ले चुके हैं 11 विकेट
मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 11 विकेट ले चुके हैं। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने आठ विकेट लिए थे। पहली पारी में 30 ओवर में 94 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में 10.5 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए। वे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा की मौजूदगी वाली तेज गेंदबाजी चौकड़ी के सबसे युवा सदस्य हैं।