Fri. Nov 22nd, 2024

गश्त का असर:शिवपुर हेड पहुंच रहा 1837 क्यूसेक पानी, आज 2000 क्यूसेक पहुंचने की उम्मीद

बीकानेर कैनाल पर सिंचाई विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम के लगातार गश्त करने का दूसरे ही दिन सुखद परिणाम सामने आया है। रविवार शाम काे 6 बजे शिवपुर हैड पर पानी की मात्रा 1837 क्यूसेक पहुंच रही थी। अभी दाे दिनाें में पानी की मात्रा 2000 क्यूसेक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।

गंगनहर वृत के अधिकारियाें की टीम ने रविवार काे दिनभर बीकानेर कैनाल की आरडी 300 तक गश्त जारी रखी। दाे टीमें गठित की गई हैं जाे आधे-आधे हिस्से में दाेनाें तरफ की पटरियाें पर निगरानी कर रही हैं। हालांकि रविवार काे कहीं पानी चाेरी नहीं पकड़ी गई। लेकिन खखां हैड पर शनिवार शाम काे पानी की पहुंच 1530 क्यूसेक थी वह रविवार शाम काे बढ़कर 2000 क्यूसेक हाे गई। हालांकि अगस्त में बीकानेर कैनाल का हिस्सा शेयर 2500 क्यूसेक तय किया हुआ है।

शनिवार काे करीब एक माह बाद अधिकारी गश्त पर निकले थे। तब बीकानेर कैनाल के पंजाब पाेर्शन में 50 से अधिक जगह पानी चाेरी करते पकड़ा गया था। गंगनहर प्राेजेक्ट के पूर्व चेयरमैन गुरबलपालसिंह संधू, किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष अमरसिंह बिश्नाेई आदि किसान संगठन प्रतिनिधियाें ने आराेप लगाए हैं कि सिंचाई विभाग किसानाें से साथ खेल खेल रहा है। निरंतर गश्त का भराेसा दिलाकर भूल गए। किसानाें ने खखां हैड पर 25 साै क्यूसेक पानी पूरा करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *