Sun. Nov 24th, 2024

आखिरी चरण का चुनाव आज:बिलाड़ा, बावड़ी, भोपालगढ़, पीपाड़, लूणी व धवा पंचायत समिति क्षेत्र में होगी वोटिंग

पंचायतीराज संस्थाओं के तीसरे व आखिरी चरण में बुधवार को जिले की 6 पंचायत समितियों में वोट डाले जाएंगे। सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग होगी। मंगलवार को मतदान दलों की रवानगी जोधपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से की गई। प्रशासन ने संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है।

बिलाड़ा, बावड़ी व भोपालगढ़ में पहली बार अधिकांश वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला होने के कारण कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट है। तीसरे चरण में बिलाड़ा, बावड़ी, भोपालगढ़ के साथ साथ पीपाड़, लूणी व धवा में मतदान होगा। बिलाड़ा में 19 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए 101147 मतदाता है। 141 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 35 मतदान केंद्र संवेदनशील है।

रिटर्निंग अधिकारी भवानीसिंह चारण ने मतदान केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाएं देखी। वहीं मंगलवार को पुलिस ने क्षेत्र के गांवों में पैदल मार्च निकाल कर बिना भय व डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। इस दौरान पुलिस उपअधीक्षक भूपेंद्रसिंह शेखावत, थानाधिकारी अचलनदान चारण सहित पुलिस दल मौजूद रहे।

बावड़ी पंचायत समिति की 21 सीटों पर 99865 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी धनाराम गोदारा ने बताया कि 145 बूथ बनाए गए हैं। 67 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं, पुलिस ने खेड़ापा थानधिकारी गिरधारीराम जाजड़ा के नेतृत्व में शांति पूर्ण मतदान के लिए कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed