Sat. Nov 2nd, 2024

नतीजों से पहले बाड़ाबंदी…:कांग्रेस ने कुंभलगढ़ तो भाजपा ने जयपुर और अहमदाबाद भेजे अपने प्रत्याशी

सवाई माधोपुर जिले में तीन चरणों के मतदान बाद जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों के प्रत्याशियों को बाड़ाबंदी में भेज दिया गया है। अब 4 सितंबर को जारी होने वाले नतीजों के बाद जीतने वाले प्रत्याशियों को बाड़ाबंदी में ही 6 सितंबर तक रखा जाएगा, जबकि हारे हुए प्रत्याशियों को घर भेज दिया जाएगा।चुनाव जीतने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य 6 सितंबर तक बाड़ाबंदी में रहेंगे और 6 सितंबर को जब जिले की पंचायत समितियों में प्रधान और जिला प्रमुख का मतदान होगा तो इन सभी को सीधे मतदान स्थल तक ले जाया जाएगा। मतदान के बाद ही सभी जीते हुए पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों को घर जाने की इजाजत होगी।

इन प्रत्याशियों को अब तक तो संबंधित जिलों में ही गुप्त रूप से ठहराया गया है, जिसमें फार्म हाउस और रिजॉर्ट भी शामिल है।जिले की 7 पंचायत समिति में 145 कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों में पंचायत समिति वाइज प्रत्याशियों को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर बाड़ाबंदी की गई है। कांग्रेस प्रत्याशियों की कुंभलगढ़, राजसमंद की एक होटल से तस्वीर सामने आई है, जिसमें सवाई माधोपुर नगर परिषद उपसभापति अली मोहम्मद भी नजर आ रहे हैं। वहीं जिला परिषद सदस्यों की बाड़ाबंदी जयपुर के होटल में की गई है।

भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी की पूरी जिम्मेदारी प्रभारी तथा भाजपा के प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर एवं सह प्रभारी अभिमन्यु सिंह राजवी पर है। सूचना मिल रही है कि फिलहाल भाजपा प्रत्याशियों को जयपुर में ही रखा जा रहा है।चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति के लिए बुधवार को मतदान का कार्य पूरा होने के साथ ही दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी बाड़ाबंदी में है। प्रधान के लिए 6सितंबर को मतदान होगा। ऐसे में मतदान से पहले किसी भी पार्टीका कोई प्रत्याशी दूसरे पाले में जाने से रोकने के लिए प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी कर दी है। कांग्रेसपार्टी के प्रत्याशी जहां जयपुर में रुके हुए हैं, वहीं भाजपा अपने प्रत्याशियों को गुजरात अहमदाबाद में ले गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *