Tue. May 20th, 2025

जेडीए की कार्रवाई:डवलपर ने नहीं करवाए विकास कार्य, जेडीए ने जब्त किए 5 भूखंड

जयपुर निजी खातेदारी जमीन पर रिहायशी काॅलाेनियाें डवलप कर माैके पर विकास कार्य नहीं करने वाले डवलपर्स पर जेडीए का डंडा चलने लगा है। जेडीए ने ऐसे डवलपर्स नाेटिस दिया था लेकिन जवाब नहीं मिलने पर भूखंड जब्त की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ऐसे ही मामले में निजी खातेदारी योजना वैशाली एस्टेट विस्तार के विकास कार्यों के पेटे रहन में रखे 5 भूखंड जब्त कर दिए और जेडीए अब इन भूखंडाें काे नीलाम कर योजना में सड़क, सीवरेज व अन्य विकास कार्य करवाएगा। जेडीसी गाैरव गाेयल ने बताया कि 2015 से पूर्व अनुमोदित निजी खातेदारी की योजनाएं जिनमें विकासकर्ताओं काे सडक निर्माण, स्ट्रीट लाईट, जलापूर्ति, सीवरेज व ड्रेनेज और वृक्षारोपण इत्यादि कार्य करवाने थे।

इसके लिए योजनाओं के 12.5 प्रतिशत भूखण्ड विकास कार्यों के पेटे रहन रखता है। जेडीए ने ऐसी याेजनाएं चिन्हित कर पिछलें दिनाें नाेटिस थमाए थे और ऐसी ही निजी खातेदारी योजना वैशाली एस्टेट विस्तार में केवल 6 प्रतिशत ही आंतरिक विकास कार्य करवाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *