Tue. Apr 29th, 2025

पानी की टंकी पर चढ़ा युवक:बोला- लॉकडाउन में नौकरी चली गई, अब घर वाले हर बात पर ताने मारते हैं, तनाव में आकर उठाया यह कदम; ढाई घंटे बाद नीचे उतारा

सीकर के नवलगढ़ पुलिया के पास स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया। पुलिस व अन्य लोगों को युवक ने फोन कर अपनी पीड़ा बताई। उसका कहना है कि घर वाले उसे परेशान कर रहे हैं और पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जब युवक नीचे नहीं उतरा तो सिविल डिफेंस की टीम के सदस्य और पुलिस टंकी पर गई। युवक को समझाकर करीब ढाई घंटे बाद सुरक्षित नीचे उतारा गया। इस दौरान युवक के परिजन, सिविल डिफेंस टीम, सीओ सिटी सहित पुलिस के जवान मौके पर मौजूद थे।

सूर्य नगर निवासी अनिल मौर्य (35) ने बताया कि लॉकडाउन में नौकरी चली गई। अब बेरोजगार हूं। पिता गिरधारी लाल पहले बोलते थे कि तुझे कोई व्यवसाय शुरू करवा देंगे। नौकरी जाने के बाद उन्हें व्यवसाय शुरू करवाने के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया। अब पूरे घर वाले मिलकर हर बात पर ताने मारते हैं कि तू कमाता नहीं है, घर पर बैठकर खाता रहता है। धीरे-धीरे तनाव में आ गया। आज यह कदम उठाया। मौर्य ने कहा कि पिता गिरधारी लाल अब संपत्ति में से रुपए देने से भी इनकार कर रहे हैं। घर वालों की मेरे प्रति सोच भी ठीक नहीं है। वो हर बात पर मुझे कोसते ही रहते हैं।

युवक को उतारने के लिए प्रयास करते सिविल डिफेंस के सदस्य।
युवक को उतारने के लिए प्रयास करते सिविल डिफेंस के सदस्य।

टंकी पर चढ़े युवक ने अभिभावकों से की अपील
टंकी पर चढ़े युवक अनिल मौर्य ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चे को ज्यादा अच्छा बनाने के लिए उस पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं डालें। क्योंकि इससे बच्चा तनाव में आ जाएगा और जितना अच्छा वो कर पा रहा है, वह भी उसके लिए मुश्किल हो जाएगा। मौर्य ने कहा कि बच्चों को किसी प्रकार के ताने भी नहीं दे। अनिल मौर्य ने कहा कि मैं अपने घरवालों से परेशान था। इस कारण आज पानी की टंकी पर चढ़ गया।

टंकी पर बैठ मोबाइल से की बात
अनिल मौर्य टंकी पर बैठा फोन के माध्यम से ही पुलिस, परिजन आदि से बात कर रहा था। पुलिस ने उसे फोन किया, तब उसने टंकी पर चढ़ने का कारण बताया।

मौके पर मौजूद पुलिस।
मौके पर मौजूद पुलिस।

समझाइश कर सुरक्षित नीचे उतारा
सीओ सिटी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे सूर्य नगर स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर एक युवक अनिल मौर्य अपने घरवालों से नाराज होकर चढ़ गया। युवक को उतारने के लिए समझाइश की गई। उद्योग नगर थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि युवक की परेशानियों का उचित समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *