Sat. Nov 2nd, 2024

कमेंट्री के बाद क्रिकेट के मैदान पर लौटे दिनेश कार्तिक, IPL के पहले जमकर किया अभ्यास

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज और द हंड्रेंड में अपनी कंमेंट्री से सबका दिल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापस लौट गए हैं. इस बार दिनेश कार्तिक आपको एक कमेंटेटर के तौर पर नहीं बल्कि खुद बतौर खिलाड़ी के रूप में खेलते दिखेंगे.

दरअसल आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरूआत 19 सितंबर से यूएई में होने वाली है. आईपीएल के दूसरे फेज की तैयारी के लिए दिनेश कार्तिक संयुक्त अरब अमीरात में अपनी टीम कोलकता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंस्टा से दी जानकारी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में नाइट राइडर्स ने अपने प्रशंसकों को दिनेश कार्तिक के पहले नेट सेशन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है. आईपीएल के दूसरे फेज में बल्लेबाजी का अभ्यास करने उतरे दिनेश कार्तिक ने अभ्यास शुरू करने के पहले बातचीत भी की. दिनेश ने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले साल जब हम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में थे, हम थोड़ा सा पीछे रह गए थे। दो साल लगातार, हम टेबल पर पांचवें स्थान पर रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जो अभी भी मुझे कुतरता है.

दिनेश कार्तिक ने पिछले कुछ सालों में केकेआर की बदकिस्मती के बारे में चर्चा की उन्होंने कहा कि 2020 और 2019 में पांचवें स्थान पर रहे. ये काफी दुख देने वाली स्थिति थी.  कार्तिक को लगता है कि उनकी टीम अभी भी 7 में से 6 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उनका खुद का प्रदर्शन कैसा रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *