MG Astor SUV की लॉन्चिंग के साथ दिखा फर्स्ट लुक, देश की पहली कार, जिसमें है AI फीचर्स

नई दिल्ली । लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार MG Motor India कंपनी भारत में अपनी बहुपतिक्षित मिड साइज SUV Astor को लांच कर दिया है। कंपनी अपनी इस नई कार में कई एडवांस इंटेलिजेंस फीचर्स लाई है। बेहतरीन डिजाइन और एडवांस फीचर के चलते ऑटो मार्केट में फिलहाल इस एसयूवी के काफी चर्चे हैं। आइये जानते हैं इस मिड साइज SUV की क्या क्या खासियत है –
MG Astor में मुख्य आकर्षण AI
MG Astor को देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस कार माना जा रहा है। MG Astor में इंटरनेट फीचर के साथ-साथ कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। जा रहा है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोटेशन वार्निंग और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 10.1 का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है। MG Astor को एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट भी जोड़ा गया है।
MG Astor में मॉडर्न स्टीयरिंग और ड्राइविंग मोड
MG Astor में 3 स्टेरिंग मोड हो सकते हैं। पहला डायनामिक, दूसरा नॉर्मल और तीसरा अर्बन मोड होगा। इसके अलावा LED बूमरैंग हेड लाइट रेन सेंसिंग वाइपर और एक एडजेस्टेबल SEAT भी दी गई है। कार में वायरलेस चार्जर ,360 डिग्री कैमरा, पैरों निमक सनरूफ, 6 एयरबैग, ड्यूलटोन एलॉय व्हील भी दिए गए हैं।
MG Astor में दो इंजन विकल्प
MG Astor में 2 इंजन ऑप्शन के साथ लांच किया जा रहा है। एक 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 163 PS की पावर और 230 nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा दूसरा इंजन मॉडल 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ है, जो 120 HP की पावर और 150 nm का टॉर्क जनरेट करता है।
MG Astor में पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम
MG Astor में पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम दिया गया है, जो वॉइस कमांड के जरिए काम करेगा। इस वॉइस कमांड में पैरालंपिक और खेल रत्न विजेता डॉ दीपा मलिक की मधुर आवाज सुनाई देगी। अभी MG Astor SUV की कीमत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख से 15 लाख के बीच हो सकती है।