यामाहा की स्कूटर-बाइक लॉन्च:एयरॉक्स 155 स्कूटर में ऑटोमैटिक स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम से फ्यूल की होगी बचत, R15 में ट्रैक्शन कंट्रोल से बाइक के फिसलने का डर नहीं होगा
यामाहा ने भारत में आज अपनी बाइक और स्कूटर लॉन्च कर दी हैं। R15 बाइक एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक का 4 जेनरेशन मॉडल है जो दो वैरिएंट स्टैंडर्ड और हाई-स्पेक M में मिलते हैं। नए R15 के साथ भारत में एयरॉक्स स्कूटर भी पेश किया है जो R15 पर बेस्ड है। यह एक मैक्सी स्कूटर है। जहां स्कूटर में फ्यूल की बचत के लिए ऑटोमैटिक स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम मिल रहा है वहीं R15 बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल से बाइक के फिसलने का डर नहीं होगा।
यामाहा एयरॉक्स 155 स्कूटर
नए एयरॉक्स 155 की इंजन कैपेसिटी 155cc की है। इसमें सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता जो R15 इंजन पर आधारित है। इसका वजन 122kg है।
यामाहा एयरॉक्स 155 के फीचर्स
एयरॉक्स 155 में एक अंडरबोन डिजाइन मिलती है जो स्पाइन सेक्शन के साथ आती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 25-लीटर का बड़ा अंडरसीट स्टोरेजस्पेस है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी, LED लाइटिंग, चार्जिंग सॉकेट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हैं। यह दोनों सिरों पर बड़े 14-इंच के व्हील और 140-सेक्शन के चौड़े रियर टायर मिलते हैं।
यामाहा एयरॉक्स 155 की कीमत
यामाहा एयरॉक्स 155 की शुरूआती कीमत 1.29 लाख रुपए एक्सशोरूम है। वहीं लिमिटेड एडिशन मोटोGP वर्जन की कीमत 1.30 लाख रुपए है। ये वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज (1.37 लाख रुपए), वेस्पा एलिगेंट 150 (1.39 लाख रुपए) और प्रिलिया एसएक्सआर 160 (1.27 लाख रुपए) की कीमत से कम है।
यामाहा 2021 R15, R15M के फीचर्स
नई R15 को काफी अपडेटेड डिजाइन दिया गया है। बाइक में LED हेडलाइट के साथ एक नई फेयरिंग और विंडस्क्रीन मिलती है। डेटाइम रनिंग लैंप का एक सेट दोनों तरफ हेडलाइट यूनिट को फ्लैंक करता है। जबकि फ्रंट एंड नए YZF-R7 की तरह दिया गया है। एग्जॉस्ट मफलर और पिलर फुट पेग्स के लिए स्टे भी इस बार अलग नजर आ रहा हैं।
M वैरिएंट में ब्लू कलर के व्हील के साथ एक अलग सीट कवर और गोल्डेन कलर के ब्रेक के साथ एक चमकदार सिल्वर पेंट स्कीम मिलती है। रीडिजाइन के अलावा नेक्स्ट-जेन R15 में रिवाइस्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है।
2021 R15, R15M का इंजन
पहली बार, इंडिया-स्पेक R15 एक USD फोर्क से लैस है। जबकि यह इंटरनेशन लेवल पर रहा है, इसने आखिरकार न्यू-जेन मॉडल पर यहां अपना रास्ता बना लिया है। R15 में वही 155cc, 4-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर और लिक्विड-कूल्ड इंजन है।
यामाहा 2021 R15, R15M की कीमत
नए R15 के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 1.67 लाख रुपए है। वहीं नए पेश किए गए R15M वर्जन की कीमत 1.77 लाख रुपए है। इसके लिमिटेड एडिशन मोटोGP वैरिएंट की कीमत 1.79 लाख रुपए है। हाल ही यामाहा ने कीमते बढ़ाई थी इससे R15 V3.0 की कीमत 1.56 से 1.58 लाख रुपए तक बढ़ गई हैं।