Sat. Nov 23rd, 2024

मुंबई इंडियंस के कोच ने किया गेंदबाजों का बचाव, कहा- इसमें कोई समस्या नहीं

आईपीएल 14 के दुबई शिफ्ट होने के बाद मुंबई इंडियंस की लय बिगड़ गई है. मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने हालांकि अपने बॉलिंग अटैक का बचाव किया है. शेन बॉन्ड का कहना है कि डेथ ओवरों में रन देना टीम के लिए समस्या का कारण नहीं है.

केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद मुंबई की टीम अंक तालिका में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गई है. केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गई है.

बॉन्ड ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मध्य और डेथ ओवरों में रन देना कोई समस्या है क्योंकि आप देखें तो टूर्नामेंट में हमारे गेंदबाजी समूह ने काफी अच्छा काम किया. जब हम चेन्नई में खेले तो विकेट काफी कठिन था जहां हमने 150 का स्कोर किया और इसका बचाव करने में सफल रहे.”

गेंदबाजी चिंता का कारण नहीं

बॉन्ड ने आगे कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में हमने गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कुछ बड़े ओवरों की वजह से हमें नुकसान हुआ. हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोका लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं कर सके.”

बॉन्ड ने कहा कि मुंबई के अलावा कोई भी टीम इतनी लय में नहीं हो सकती अगर उसका गेंदबाजी विभाग कमजोर हो. बॉन्ड ने कहा, “हमने पिछले छह टूर्नामेंट में से चार जीते हैं जिसमें गेंदबाजों का योगदान रहा है. हम सुधार करेंगे और मुझे यकीन है कि अगले कुछ दिनों में हम अच्छी गेंदबाजी भी करेंगे और दबाव भी बनाएंगे. मैं चिंतित नहीं हूं क्योंकि हमने अच्छा खेला लेकिन अगले मुकाबलों में और बेहतर करने की उम्मीद करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed