राजस्थान में फिर पंचायत चुनाव:अलवर व धौलपुर के 72 जिला परिषद सदस्यों और 22 पंचायत समितियों में 3 फेज में होगी वोटिंग, 4 अक्टूबर से भरे जाएंगे नामांकन
राजस्थान में अगले महीने एक बार फिर पंचायत चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने अलवर और धौलपुर जिलों में चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है। इन चुनावों में दोनों जिलों के 72 जिला परिषद सदस्य और 22 पंचायत समितियों के 504 मेम्बर्स के लिए तीन चरणों में वोटिंग होगी। चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग से जारी शेड्यूल के मुताबिक, चुनावों की अधिसूचना 4 अक्टूबर को जारी होगी। इसके साथ ही इन जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। धौलपुर जिले में 23 जिला परिषद सदस्यों के साथ ही धौलपुर, बाड़ी, सैंपऊ, बसेड़ी, सरमथुरा और राजाखेड़ा पंचायत समितियों में भी चुनाव होंगे। इसी तरह अलवर जिले में 49 जिला परिषद सदस्यों के साथ ही कोटकासिम, तिजारा, बहरोड़, नीमराणा, थानागाजी, रैनी, राजगढ़, गोविंदगढ़, लक्ष्मणगढ़, उमरेन, किशनगढ़बास, रामगढ़, मालाखेड़ा, बानसूर और मुंडावर पंचायत समितियों में वोटिंग होगी।