शाओमी के दो फोन लॉन्च:रेडमी 9i स्पोर्ट और रेडमी 9A स्पोर्ट में दो स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे, कीमत 6999 रुपए से शुरू
शाओमी ने रेडमी सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। भारतीय बाजार में लाए गए ये दो बजट फोन रेडमी 9i स्पोर्ट और रेडमी 9A स्पोर्ट हैं। दोनों ही फोन की बिक्री आज से ही शुरू हो गई है। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
रेडमी 9i स्पोर्ट और रेडमी 9A की कीमत
दोनों ही फोन्स दो स्टोरेज वैरिएंट में लाए गए हैं। रेडमी 9A स्पोर्ट के 2GB+32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपए और 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। इसी तरह रेडमी 9i स्पोर्ट के 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,799 रुपए और 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 9,299 रुपए है।
दोनों ही फोन तीन कलर ऑप्शन कार्बन ब्लैक, कोरल ग्रीन और मेटैलिक ब्लू में मिलेंगे।
रेडमी 9i स्पोर्ट और 9A स्पोर्ट के स्पेसिफिकेशंस
दोनों फोन्स में सिर्फ रैम और स्टोरेज का अंतर है। बाकी फीचर्स एक जैसे ही हैं।
- इन दोनों ही फोन्स में 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले एचडी+ 720×1600 पिक्सल रैलोल्यूशन के साथ आता है।
- इसमें सेल्फी कैमरा वाटरड्रॉप नॉच स्टाइल में दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इनमें सिंगल रियर कैमरा और सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- फोन में मीडिया टेक हीलियो G25 प्रोसेसर मिलता है। रेडमी 9A स्पोर्ट्स में 3GB तक की रैम और रेडमी 9i स्पोर्ट्स में 4GB की रैम मिलती है।
- फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इनमें डुअल 4G VoLTE, 3.5mm हेडफोन जैक और स्प्लैश रेजिस्टेंट कोटिंग मिलती है।
- फोन में AI फेस अनलॉक का फीचर तो मिलता है, लेकिन एक फिंगर प्रिंट स्कैनर की कमी है।