बत्ती गुल:कई इलाकों मेंआज 5 घंटे बंद रहेगी बिजली, रखरखाव कार्य किया जाएगा

सीकर बिजली निगम सीकर वृत्त के सीएसडी फर्स्ट में गुरुवार को सुबह 6:30 से 11:30 तक रखरखाव कार्य किया जाएगा। इसके तहत 11 केवी सिल्वर जुबली एवं श्रमदान फीडर से संबंधित क्षेत्र खातियों का मोहल्ला, राजकुमारी भार्गव, एसके कॉलेज के आसपास का क्षेत्र, स्टेशन रोड, कल्याण सर्किल, डॉक्टर हाउस की गली, एसके हाॅस्पिटल के सामने का क्षेत्र, डॉ. तनसुख चौधरी के आसपास व श्रीराम हॉस्पिटल के आसपास की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं सीएसडी थर्ड में सुबह सात से 12 बजे तक फीडर घोराना, महाराजा सूरजमल काॅलोनी, जलधारी नगर, एप्पल हाेटल के पास बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।