जायजा लिया:शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने किया स्कूलों का निरीक्षण
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के संयुक्त निदेशक युगल बिहारी दाधीच ने मंगलवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। दाधीच ने ब्लॉक के गुलाबचंद मेवाड़ी, हरीश आंजना बाउमावि, राउमावि स्वरूपगंज, रामावि सेमरडा टाइप 4 का निरीक्षण किया। मेवाड़ी विद्यालय के संस्था प्रधान गोपाल लाल राठौड़ एवं स्टाफ ने दाधीच का स्वागत किया। दाधीच ने विद्यालय में नव निर्माण का अवलोकन किया गया अाैर अन्य सभी विद्यालय की शैक्षणिक, सह शैक्षिणिक, भौतिक गतिविधियों का अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण उन्नयन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कोरोना एसओपी पालना सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देश दिए। दाधीच ने कक्षा 6, 8 एवं 10 के बालकों का स्तर परखकर गुणवत्ता उन्नयन के लिए एनएसएस की तैयारी की जानकारी प्राप्त कर एनएसएस रैंकिंग उन्नयन के लिए सीबीईओ कार्यालय व समस्त अवलोकित विद्यालय को दिशा निर्देश प्रदान किए। केजीबीवी बालिकाओं के लिए छात्रावास वार्डन को समस्त सुविधाएं सुव्यवस्थित संधारण करने, भोजन की गुणवत्ता परखने एवं शैक्षिक सहशैक्षिक गतिविधियों के उन्नयन के लिए योजना बनाकर शिक्षण व उपचारात्मक शिक्षण संचालन के निर्देश प्रदान किए।