प्रशासन गांवों के संग अभियान:प्रभारी सचिव ने किया थल़ में शिविर का अवलोकन; कहा-आम लोगों को दें राहत, शिविरों में हों सभी काम
अजमेर जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में आमजन को राहत प्रदान करें। शिविरों में आने वाले लोगों को अधिकतम शिविर स्थल पर ही राहत प्रदान की जाए। पट्टा, राजस्व सम्बंधित समस्याओं का निराकरण एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाए।
प्रभारी सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने बुधवार को रूपनगढ़ उपखण्ड की थल ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग शिविर स्थल पर ही अधिकतम लोगों को लाभान्वित करें। जिन समस्याओं का निराकरण तुरंत नहीं हो सकता है, उनका निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए।
उन्होंने पंचायतीराज विभाग को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के तहत ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाए। इसी तरह राजस्व विभाग आबादी क्षेत्र का विस्तार, पट्टा वितरण, राजस्व वादों का निपटारा एवं सहूलियतों से शहरों व गांवों में आमजन को राहत दें। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों से कहा कि लेबर कार्ड, सिलिकोसिस व अन्य योजनाओं के तहत पंजीकरण कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें।
उन्होंने कहा कि रसद विभाग राशन वितरण, राशन कार्ड बनाने व अन्य योजनाओं के तहत नियमित रूप से सेवाएं दे। उन्होंने चिकित्सा, समाज कल्याण, परिवहन व अन्य विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया। थल के प्रशासन गांवों के संग अभियान में 5 पट्टे वितरित किए। इसके अतिरिक्त 100 पट्टे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 6, पालनहार के 4, बंटवारे के 15, म्यूटेशन के 304, चिरंजीवी योजना के 29, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 19 तथा दिव्यांगों के 4 प्रकरण निस्तारित हुए। प्रभारी सचिव ने शिविर में पट्टा, पेंशन व अन्य राहत योजनाओं से भी आवेदकों को लाभान्वित किया। थल में उनके साथ पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ,जिला परिषद सीईओ डॉ गौरव सैनी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।