शिविर का आयोजन:विधायक गुढ़ा ने गांव बजावा रावतका में पीएचसी खुलवाने की घोषणा की, 30 ग्रामीणों को दिए पट्टे
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को बजावा रावतका के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर लगाया गया। दोपहर में विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने जनसुनवाई की। ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ राशन वितरण में गड़बड़ी करने की शिकायत की। विधायक ने ग्रामीणों व राशन डीलर को मौके पर ही बुलाकर समस्या का समाधान करवा दिया। ग्रामीणों ने बजावा में पीएचसी बनाने, विज्ञान संकाय विषय खोलने, जीएसएस, किसान सेवा केन्द्र खोलने की मांग की।
विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने जल जीवन मिशन में 2.97 लाख रुपए देने, बजावा से गुमाना का बास तक सड़क, पीएचसी खोलने व बजावा बस स्टैंड, सीथल बस स्टैंड से बजावा गांव तक की सड़क का पेचवर्क कराने की घोषणा की। कैप्टन जगमाल सिंह बलौदा ने बास बजावा को आबादी में आवंटित करने व उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास लगे कचरे को उठवाने की मांग की।
शिविर के दौरान बजावा से खींवासर तक प्रचलित रास्ते को रिकार्ड में दर्ज किया गया। शिविर में विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, एसडीएम रामसिंह राजावत, विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर, उदयपुरवाटी तहसीलदार सुभाष स्वामी, गुढ़ागौड़जी तहसीलदार सोनू आर्य व सरपंच रेखा देवी आदि ने 30 परिवारों को आवासीय पट्टे जारी किएए। इसके साथ ही 8 मनरेगा जाॅब कार्ड बनाएं व 44 शौचालय के आवेदन प्राप्त किए,जन्म प्रमाण 5,नामांतरण 28,खाता विभाजन 4,शुद्धीकरण 74,प्रतिलिपि 58, आबादी विस्तार 3,जाति व मूल प्रमाण 87 आवेदन जारी किए।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी नरेश मीणा, पूर्व सरपंच बुधराम सैनी महला, नरेंद्र सिंह बजावा, नरेंद्र गढ़वाल, पीडब्ल्यूडी एईएन हरिश यादव, बिजली एईएन रामचंद्र सोनी, पीएचइडी एईएन बलवीर सैनी, गिरदावर महेंद्र कुमार सैनी, पटवारी हरफुल सिंह मौजूद थे।
सिंघाना, पचेरी खुर्द में राउमा विद्यालय परिसर में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर सिंह चौधरी की देखरेख में शिविर लगाया गया। विकास अधिकारी दारासिंह ने बताया कि शिविर में 81 लोगों को पट्टे वितरित किए गए। शिविर में चिकित्साकर्मियों ने मरीजों की जांच कर दवाईया वितरित की। इस मौके शिविर में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी व शिविर प्रभारी सीईओ जवाहरसिंह चौधरी, विकास अधिकार दारासिंह, सरपंच बलवीर आर्य, नायब तहसीदार रूपचंद मीणा, सहायक विकास अधिकारी अशोक कुमार, पूर्व प्रधान चौधरी हरपालसिंह राव आदि मौजूद थे।