बाड़मेर में 45.24 लाख से 35 हैंडपंप स्वीकृत
बाड़मेर राजवेस्ट पॉवर प्लांट भादरेस ने सामाजिक सरोकार के तहत बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में 45.24 लाख रुपए की लागत से 35 हैंडपंप के कार्य करवाने की मंजूरी दी। इसके लिए कंपनी के अधिकारियों ने 45.24 लाख रुपए का चेक बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन व कलेक्टर लोक बंंधु की मौजूदगी में जलदाय विभाग के अधिकारियों को सौंपा।
इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने राजवेस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्यों में निजी कंपनियों की भागीदारी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर जेएसडब्ल्यू के सीईओ प्रशांत जैन, प्लांट हैड वीरेश देवरमानी समेत कई लोग मौजूद रहे। विधायक जैन ने बताया कि सार्वजनिक हैंडपंप बाड़मेर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्वीकृत किए गए है। इससे ग्रामीणों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी।