बेंगलुरु Vs कोलकाता, एलिमिनेटर:रोमांचक जीत के साथ क्वालिफायर-2 में पहुंची KKR; हार के साथ खत्म हुआ RCB और बतौर कप्तान कोहली का सफर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है, जबकि हार के साथ ही RCB का सफर टूर्नामेंट में यहीं समाप्त हो गया है। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 138/7 का स्कोर बनाया था और 139 रनों के टारगेट को KKR ने आखिरी ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
पल-पल बदला मैच
टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही। पांच ओवर के खेल में शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 41 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने गिल (29) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने राहुल त्रिपाठी (6) को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। वेंकटेश अय्यर (26) हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए। नितीश राणा (23) का विकेट चहल के खाते में आया।
- पारी के चौथे ओवर में शुभमन गिल ने जॉर्ज गार्टन के खिलाफ लगातार तीन चौके लगाए थे।
- पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 32 गेंदों पर 41 रन जोड़े।
- पावरप्ले तक KKR का स्कोर 48/1 था।
- सुनील नरेन ने अपना खाता पहली ही गेंद पर छक्के के साथ खोला था और डैन क्रिश्चियन के एक ओवर में उन्होंने 3 छक्के लगाए।
- नितीश राणा और सुनील नरेन ने चौथे विकेट के लिए 20 गेंदों पर 31 रन जोड़े।
- 18वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने सुनील नरेन (26) और दिनेश कार्तिक (10) को आउट किया था।
- मोहम्मद सिराज ने IPL में अपने 50 और टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए।
कोहली के काम आया DRS
राहुल त्रिपाठी के खिलाफ RCB ने LBW की अपील की थी, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट-आउट दिया। इसके बाद विराट कोहली ने DRS लिया और रिव्यू में साफ नजर आया कि गेंद पहले पैड पर लगी थी और त्रिपाठी (6) के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
कप्तान के तौर पर कोहली का आखिरी मैच
फेज-2 के शुरू होने से पहले विराट कोहली ने अपने बयान में कहा था कि- RCB के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी IPL होगा। KKR के खिलाफ मिली हार के साथ ही RCB के लिए कैप्टन कोहली की कप्तानी का सफर भी यहीं समाप्त हो गया। विराट को 2013 में RCB का कप्तान बनाया गया था। उनकी अगुआई में टीम फाइनल में तो जरूर पहुंची, लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत पाई। विराट ने RCB के लिए 140 मैचों में कप्तानी की और 64 मैच जीतने में सफल रहे। 69 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। 3 मैच टाई रहे और 4 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला।
बड़ा स्कोर बना सकती थी RCB
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए RCB ने 20 ओवरों के खेल में 138/7 का स्कोर बनाया। पहले दस ओवर तक टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 70 रन था और ऐसा लग रहा था कि टीम एक बड़ा टोटल बनाने में सफल रहेगी और KKR को कड़ी चुनौती देगी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। सुनील नरेन के सामने बेंगलुरु एक खिलाड़ी की न चली। KKR को पहली सफलता लॉकी फर्ग्यूसन ने देवदत्त पडिक्कल (21) को आउट कर दिलाई। इसके बाद नरेन ने कैप्टन कोहली (39), केएस भरत (9), डिविलियर्स (11) और मैक्सवेल (15) के विकेट चटकाए।
- विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े थे।
- पडिक्कल इस सीजन अभी तक 411 रन बना चुके हैं। पिछले साल भी उन्होंने 15 पारियों में 473 रन बनाए थे।
- पावरप्ले तक RCB का स्कोर 53/1 था।
- दूसरे विकेट के लिए केएस भरत और कोहली ने 27 गेंदों पर 20 रन जोड़े।
- केएस भरत ने 16 गेंदों पर (9) रनों की धीमी पारी खेली।
- विराट कोहली (39) को सुनील नरेन ने IPL में तीसरी बार आउट किया।
- कोहली (901) टी-20 क्रिकेट में 900 चौके लगाने वाले शिखर धवन (986) के बाद दूसरे भारतीय बने।
- ये तीसरा मौका था जब सुनील नरेन (4/21) ने RCB के खिलाफ एक पारी में चार विकेट चटकाए।
- ये 8वां मौका रहा जब नरेन ने एक पारी में चार विकेट लिए हों। इस मामले में उन्होंने लसिथ मलिंगा (7) को पीछा छोड़ा।
KKR की अगली चुनौती दिल्ली से
एलिमिनेटर में मिली जीत के साथ ही KKR ने क्वालिफायर में प्रवेश कर लिया है। जहां टीम का सामना अब 13 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स से शारजाह के मैदान पर होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 15 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी, जबकि हारनी वाली टीम का सफर क्वालिफायर-2 में ही समाप्त हो जाएगा।
रसेल को नहीं मिला मौका
KKR के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल खराब फिटनेस के चलते आज भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके। ये लगातार 5वां मुकाबला है जब रसेल प्लेइंग इलेवन में एंट्री नहीं बना सके। उनके स्थान पर शाकिब अल हसन को टीम में मौका दिया गया।
दोनों टीमें
RCB– विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), डेनियल क्रिश्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
KKR– शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, ओएन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती