इंडियन प्रीमियर लीग 2021 फाइनलl: कोलकाता नाइट राइडर्स के लॉकी फर्ग्यूसन ने फेंकी आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद, जानिए कितनी रही स्पीड

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 153.63 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल के 52वें मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंर कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन ने चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में सबसे ज्यादा 56 रन दिए. इससे पहले केकेआर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद 152.75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी.
अगर आईपीएल में अन्य सबसे तेज गेंदबाज की बात करें,तो वह हैं साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे का नाम सबसे ऊपर है. नॉर्टजे ने 156.22 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी हुई है. आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले टॉप 2 गेंदबाज साउथ अफ्रीका से ही हैं. एनरिक नॉर्टजे के बाद यहां डेल स्टेन नंबर 2 पर और नंबर 3 पर कगीसो रबाडा 154.23 शामिल है.
लॉकी फर्ग्यूसन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 22 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. वहीं इस सीज़न के आठ मैचों में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं