Tue. Apr 29th, 2025

महेश जोशी ने तुड़वाया बेरोजगारों का अनशन:21 सूत्री मांगों को लेकर 6 दिन से अनशन पर थे बेरोजगार, सरकार से वार्ता का मिला न्योता, आज CMO में होगी बातचीत

जयपुर राजस्थान में रीट, सब इंस्पेक्टर परीक्षा में हुई धांधली की CBI जांच समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से अनशन पर बैठे उपेन यादव ने अनशन खत्म कर दिया है। देर रात सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने समझाइश कर उपेन का अनशन तुड़वाया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की ज्यादातर मांगे पूरी कर ली गई है। हालांकि अब भी जो मांगे अधूरी है। उनपर आज ही CMO में कुलदीप राका से बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा। वहीं उपेन यादव ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों की लंबित भर्ती परीक्षा और नकल पर कानून बनाने की प्रमुख मांग तो मान ली है। लेकिन अब भी भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसे में शहीद स्मारक पर बेरोजगारों का धरना फिलहाल जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भले ही लाखों लोग बेरोजगारों के हक की लड़ाई लड़ते हैं। लेकिन धरातल पर इनमें से कोई भी मौजूद नहीं नहीं था। लेकिन जब तक बेरोजगारों की आखरी मांग तक पूरी नहीं होती मेरा आंदोलन जारी रहेगा।

विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार संवेदनशील है। जिन्होंने देश के लाखों युवाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए नकल पर नकेल का कानून बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही लंबित भर्ती परीक्षाओं को सुनियोजित तरीके से जल्द से जल्द पूरा कराने की भी तैयारी कर ली है। ऐसे में मुझे लगता है कि आने वाले वक्त में राजस्थान देशभर में भर्ती परीक्षाओं के लिए एक मॉडल स्टेट के रूप में पहचान बनाएगा।

बता दें कि इससे पहले धरना स्थल पर उपेन यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में लाया गया था। लेकिन उपेन ने इलाज लेने से मना कर दिया। ऐसे में उनकी तबीयत दिनों-दिन और ज्यादा बिगड़ने लगी। जिसके बाद उनका अनशन तुड़वाने के लिए जोर जबरदस्ती भी की गई। लेकिन उपेन ने अनशन नहीं तोड़ा। जिसके बाद मंगलवार देर रात महेश जोशी ने अस्पताल पहुंच जूस पिला उपेन का अनशन तुड़वाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *