लोकार्पण:10 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, 50 बेड आईसीयू का सीएम ने ऑनलाइन लोकार्पण किया
बीकानेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वीसी के जरिये प्रदेशभर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, आईसीयू बेड जैसी चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण किया इसमें बीकानेर के 10 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट एवं 50 बेड आईसीयू शामिल हैं। इन 10 प्लांट्स में से पांच पीबीएम हॉस्पिटल में लगे हैं जिनकी क्षमता हर दिन 700 सिलेंडर ऑक्सीजन की है।
आईसीयू के जो 50 बेड बताए गए हैं उनमें से 20 हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल, 20 मेडिसिन विभाग और 10 बेड टीबी-चेस्ट डिपार्टमेंट के शामिल हैं। पीबीएम के अलावा जिले के नोखा, लूणकरणसर, खाजूवाला, नापासर और श्रीडूंगरगढ़ में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट बनाए गए हैं।
वीसी से लोकार्पण में सीएम गहलोत के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और उच्च शिक्षा मंत्री श्री भँवर सिंह भाटी भी जुड़े।
बीकानेर मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, कलेक्टर नमित मेहता, एडीएम बलदेव राम धोजक, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही, सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर,आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।