मंत्री बीडी कल्ला की बैठक:प्रभारी मंत्री ने पूछा-शहर में ज्यादा पट्टे क्यों नहीं बन रहे, अफसर बोले-मास्टर प्लान देरी से लागू, जोनल प्लान अधर में

श्रीगंगानगर जिले के प्रभारी मंत्री, उर्जा, पीएचईडी एवं भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृत एवं पुरातत्व विभाग के मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सोमवार को वीसी में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान की समीक्षा की। दोनों अभियानों में ज्यादा संख्या में लोगों को राहत देने के निर्देश दिए।
वीसी में प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने अधिकारियों पूछा कि अभियान में शहरों में पट्टे कम क्यों बन रहे हैं। इस पर अधिकारियों का जवाब था कि श्रीगंगानगर शहर का मास्टर प्लान 2035 देरी से लागू हुआ। अभी जोनल प्लान बन रहा है। इसी वजह से अभियान में पट्टे कम बन रहे हैं।
जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन के अनुसार 20 सूत्री कार्यक्रमों में 7 कार्यक्रमों में जिले को ए ग्रेड मिला है। 3 में सी और 2 में डी ग्रेड है। प्रशासन गांवों के संग अभियान में अब तक 88 शिविर लग चुके हैं, जिनमें जन प्रतिनिधि व गांवों के नागरिकों का सहयोग मिल रहा है। खाद्य सुरक्षा में ऑनलाइन पोर्टल खुलते ही लोगों के नाम जोड़े जाएंगे, जिसके लिए सूची तैयार की गई है।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल ने बताया कि जिले में कोविड महामारी नियंत्रण में है। डेंगू एंटी लार्वा एक्टीिविटीज रोजाना की जा रही है। अभी तक 24595 घरों का सर्वे किया जा चुका है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि पांच बजट घोषणाओं की स्वीकृतियां जारी हो गई हैं, जिनमें से तीन के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। यूआईटी सचिव डॉ. हरितिमा ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 389 पट्टे जारी किए गए हैं।
प्रभारी मंत्री ने सिंचाई विभाग से तीनों बांधाें की स्थिति की रिपोर्ट मांगी। गंग कैनाल के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले भाखड़ा बांध में पानी बराबर है। पौंग एवं रणजीत सागर बांध में पानी पिछले वर्ष के मुकाबले कुछ कम है, जिसकी स्थिति अगले सप्ताह तक सुधरने की संभावना है।
प्रभारी मंत्री डाॅ. कल्ला ने निर्देश दिए कि किसानों के प्रति संवेदनशीलता का भाव रखा जाए। किसी भी स्थिति में पानी की चोरी नहीं होनी चाहिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि नहरों पर नियमित पेट्रोलिंग की जाती है। कलेक्टर ने अवगत करवाया कि बीकानेर संभाग में पेट्रोल पंपों की अनिश्चित कालीन हड़ताल को देखते हुए उन्होंने ऑयल कंपनी के प्रतिनिधियों से बात की है।
उनके मांगपत्र को सरकार के स्तर पर भिजवाया गया है। वीसी में सीईओ जिला परिषद अशोक कुमार मीणा, न्यास सचिव डॉ. हरितिमा, नगरपरिषद आयुक्त सचिन यादव, सीएमएचओ डॉ.गिरधारी लाल, एएसपी सहीराम बिश्नोई, वन विभाग के उपवन संरक्षक आशुतोष ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।