Fri. Nov 22nd, 2024

प्रशासन गांवों के संग अभियान:खंडार: प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत खोले 620 नामांतरण, 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

सवाई माधोपुर राजीव गांधी सेवा केंद्र खंडार पर गुरूवार को खंडार उपजिला कलेक्टर बंशीधर योगी की अध्यक्षता में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। शिविरमें राजस्व विभाग सहित आमजन से जुड़े 22 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उन्हें लाभान्वित किया गया।शिविर प्रभारी उपजिला कलेक्टर बंशीधर योगी ने बताया कि शिविर के दौरान राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण 620, राजस्व अभिलेखों में शुद्धीकरण 540, आपसी सहमति के बटवारे 12, रास्ते के 7 प्रकरण, गैर खातेदारी में 14(4) का 1 प्रकरण, अतिक्रमण सरकारी चरागाह भूमि के 16 प्रकरण, सीमाज्ञान के 4 प्रकरण, सार्वजनिक एवं राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन प्रकरण 4, जाति, मूल, हैसियत एवं अन्य प्रमाण पत्र 140, राजस्व रिकोर्ड की प्रतिलिपी 180 आदि कार्य किए गए हैं।

वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया तथा चिकित्सा, पशुपालन, जलदाय, बिजली, कृषि, महिला एवं बाल विकास, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, वन विभाग, आयोजना विभाग, पंचायतीराज विभाग, सांख्यिकी विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा भी लोगों को लाभान्वित किया गया।शिविर में ये रहे मौजूद : शिविर में खंडार तहसीदार तुलसीराम शर्मा, थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल, विकास अधिकारी राधेश्याम शर्मा, सरपंच हंसराज बैरवा, सीएचसी प्रभारी डाॅक्टर रामराज मीणा, पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर बालाराम गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता जलदाय राजेश मीणा, सहायक अभियंता सानिवि मुरारीलाल मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अधिकारी मीना आर्य सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *