प्रशासन शहरों के संग अभियान:प्रमुख शासन सचिव ने शिविर में काम देखकर लाभार्थियों को पट्टे बांटे, योजनाओं की समीक्षा
टोंक नगरपालिका के सभा भवन में प्रदेश में चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग कुंजीलाल मीणा ने बुधवार की देर शाम पालिका भवन में बैठक लेकर अभियान की समीक्षा कर पट्टे भी वितरित किए।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि नगरीय निकायों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन को लेकर प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग, राज. जयपुर कुन्जीलाल मीना द्वारा भीलवाड़ा जिले की नगरीय निकायों के निरीक्षण बाद देर शाम नगरपालिका में प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा की।
प्रमुख शासन सचिव कुन्जीलाल मीना ने 69-ए के 08, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के 09, कृषिभूमि नियमन के 07, एवं नगरपालिका की योजनाओं के 11 सहित 35 पट्टे एवं 20 नाम हस्तान्तरण आदेशों का लाभार्थियों को वितरण किया।प्रमुख शासन सचिव द्वारा पूर्व पालिकाध्यक्ष मंजू जैन एवं वर्तमान अध्यक्ष नेमीचन्द जैन को 69-ए के पट्टे वितरित किए गए। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष नेमीचन्द जैन द्वारा भीलवाड़ा जिले की सिवायचक भूमि नगरपालिका हस्तानान्तरित करवाने के संबंध में पत्र भी प्रस्तुत किया। उक्त कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल समेत अन्य जनप्रतिनिधि, नगरपालिका स्टाफ एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।