एथलेटिक प्रतियोगिता:प्रतियोगी हार से निराश ना होकर सबक लें और आगे बढ़ें: भरतलाल
करौली जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीणा ने कहा कि खिलाड़ी को खेल में हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि उससे सबक लेते हुए कड़ी मेहनत कर और आगे बढ़ना चाहिए।जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीणा ने यह बात मंगलवार को चिरंजीलाल शर्मा राउमावि में आयोजित 65वीं जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता समापन के दौरान कहीं।उन्होंने खिलाड़ियों से मेहनत कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पहुंचकर अपना व अपने जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को व्याख्याता मानसिंह मीणा, चन्द्रकेश गुप्त, भामाशाह दीनदयाल गुप्ता ने भी संबंधित किया। मंच का संचालन वेदरतन जैमिनी ने किया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक महेंद्र कुमार शर्मा, वेदरतन जैमिनी, महेंद्र गौतम, भगत सिंह, महेंद्र शर्मा, प्रियाकांत, कैलाश जाट, राजेश सहारिया, रामहरि गुर्जर, जुगल किशोर, सहित अन्य शारीरिक शिक्षक व व्याख्याता उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता संयोजक मान सिंह मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में 19 वर्ष के परिणाम 100 मीटर दौड में प्रथम स्थान यश गुर्जर देश गांव, बादल सिंह महू इब्राहिमपुर द्वितीय, 3000 मीटर में प्रथम अजय सिंह पाली, गोविंद सिंह द्वितीय, त्रिकूट प्रथम दारा सिंह, गोला फेंक में प्रथम पंकज सिंह, तश्तरी फेंक में प्रथम पंकज सिंह, 5 किलोमीटर दौड़ में बांके प्रथम, बलराम जाट द्वितीय स्थान पर रहे।इसी प्रकार 17 वर्ष के परिणाम 100 मीटर दौड में नरसी लाल प्रथम, खेम सिंह द्वितीय, 200 मीटर दौड में नरसी लाल प्रथम, 3 हजार मीटर में परमवीर सिंह प्रथम, विवेक बागोर द्वितीय, लंबी कूद में प्रथम खेम सिंह, द्वितीय विनोद सोलंकी, ऊंची कूद में प्रथम विनोद सोलंकी, द्वितीय सुमित सिंह, त्रिकूट में प्रथम उपकार, गोला फेंक में प्रथम संदीप, द्वितीय रविंदर सिंह, तश्तरी फेंक में प्रथम उपकार, द्वितीय पुष्पेंद्र सिंह, भाला फेंक में प्रथम उपकार रहे।