चिरंजीवी शिविर:14 नवंबर से चार माह तक कैंसर समेत गंभीर बीमारियों की जांच के लिए फ्री शिविर
जयपुर चिकित्सा विभाग 14 नवम्बर से प्रदेशभर में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन करेगा। शिविर ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे। इनमें कैंसर समेत सभी बीमारियों की मुफ्त जांच होगी। चार माह तक चलने वाले इन शिविरों को लेकर चिकित्सा विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन तैयार की है। हर कैम्प के लिए 20 हजार रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। अभियान 14 नवम्बर से 21 मार्च 2022 तक चलेगा।
प्रत्येक ब्लॉक में सप्ताह में दो या तीन कैम्प आयोजित किए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर में फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ और नेत्र रोग विशेषज्ञ,नेत्र सहायक को तैनात किया जाएगा। शिविरों में कम्यूनिकेबल-नॉन कम्युनिकेबल रोगों की जांच और उपचार होंगे। आवश्यकता होने पर बड़े सेंटर पर सर्जरी की जाएगी। 30 साल से अधिक आयु के लोगों की शुगर,बीपी और तीन कॉमन कैंसर की जांच होगी। गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच समेत अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
- कैम्प में जांचों के लिए माइक्रोस्कोप, 3 पार्ट सेल काउन्टर, सेमी ऑटो एनालाइजर, ईसीजी और अन्य आवश्यक रिएजेन्ट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। दो एंबुलेंस भी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आवश्यक होने पर चिन्हित रोगियों को उच्चतर चिकित्सा संस्थान में जांच और उपचार के लिए भिजवाया जा सके। -वैभव गालरिया, सचिव, चिकित्सा