उदयपुर में एक माह बाद प्रशासन गांवों के संग अभियान:पहले दिन 12 पंचायतों से शुरू हुआ अभियान, आचार संहिता से नहीं लग पाए थे शिविर
उदयपुर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आगाज सोमवार को हुआ। अभियान के पहले दिन जिले की 12 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन हुआ। जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर लागू आचार संहिता से एक महीने बाद अब यह शिविर लगाए जा रहे है। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास, विधायक धर्मनारायण जोशी, फूलसिंह मीणा, प्रधान सज्जन कटारा भी मौजूद रहे।
चित्रकूट नगर में अभियान का आगाज करते हुए जिला कलक्टर चेतन देवड़ा समेत कई अतिथियों ने कार्यक्रम में लाभार्थियों को संबोधित किया। कलक्टर देवड़ा ने कहा कि अभियान के तहत 20 हजार लोगो को पट्टें बांटे जाने का लक्ष्य रखा गया है। शहर में नगर निगम के सभी 70 वार्डो के लोगो को पट्टे मिल सकेंगे। कार्यक्रम के बाद जनसुनवाई भी की गई, जहां अधिकारियों ने समस्याएं सुनी। इसके बाद आवेदन कर चुके तय लोगो को पट्टे दिए गए।
बता दें कि शिविरों में अभियान के दौरान 21 विभागों द्वारा आमजन से जुड़े पेडिंग कार्यो को भी निपटाया जाएगा। विभागों की योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ राजस्व संबंधित कार्यों को पूर्ण करने, पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने, भूमिहीनों को भू-आवंटन करने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। वहीं शिविरों में आने वाले वृद्धजनों, दिव्यांगों आदि की समस्याओं को अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से सुनकर राहत पहुंचाने की कोशिश होगी। शिविरों के दौरान आने वाली बिजली, पानी, सड़क, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सम्बन्धित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने की कोशिश की गई।
सोमवार को गिर्वा की बारापाल, मावली की महुड़ा, वल्लभनगर की मेनार, सायरा की रोयड़ा, झाड़ोल की माकड़ादेव, सलूंबर की उथरदा, खेरवाड़ा की बावलवाड़ा, सराड़ा की बाणाकलां, ऋषभदेव की उगमणा कोटड़ा, लसाडि़या की कुण और कोटड़ा पंचायत समिति की तिलोई पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ। वही कल कुराबड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुराबड़, बड़गांव की भुताला, मावली की जैवाणा, भींडर की धावडि़या, गोगुंदा की कुकड़ाखेड़ा, फलासिया की बिरोठी, झल्लारा की झरमाल, नयागांव की असारीवाड़ा, सेमारी की घोड़ासर, ऋषभदेव की कटेव तथा कोटड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तेजा का वास में शिविर का आयोजन होगा।