Sun. Nov 17th, 2024

चेन्नई समेत कई शहरों में बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल, सीएम स्टालिन ने राहत बचाव कार्य तेज करने के दिए आदेश

तमिलनाडु के कई शहरों में बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों का जीवन अस्तव्यस्त है.  चेन्नई समेत कई शहरों में अगले दो दिनों में मौसम के मिजाज़ को लेकर भारी चिंता जताई जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से तैयारियां भी की जा रही हैं. राज्य सरकार ने अधिकारियों से राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के आदेश दे दिए गए हैं. जिसके बाद कई जगहों पर राहत बचाव कार्य में तेजी देखी जा रही है. वहीं कुछ जगहों पर अभी भी राहत बचाव कार्य न होने की शिकायतें मिल रही हैं.

22 जिलों में 2 दिन स्कूल कॉलेज में अवकाश घोषित

भारी बारिश और बाढ़ के साथ चक्रवात की संभावना और मौजूदा हालात को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया है.  तमिलनाडु के 22 जिलों में दो दिन स्कूल कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया गया है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हालात कुछ काबू में दिख रहे हैं. पर कुछ इलाके ऐसे हैं जहां अभी भी सरकारी मदद नहीं पहुंच पा रही है. यहां लोगों में नाराजगी है. पुलनथपै इलाके के लोगों ने बुधवार को ट्रैफिक जाम कर के प्रदर्शन किया.

भारी बारिश से गंदगी 

भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित कई इलाके के लोग बताते हैं कि यह हर बार ऐसा होता है. हमारे पैर सड़ गए हैं. बच्चे भूखे सो रहे हैं. कोई भी नेता मंत्री देखने के लिए नहीं आते हैं. बहरहाल भले ही मुख्यमंत्री स्टालिन की तरफ से राहत और बचाव के काम मे तेजी लाने के आदेश अधिकारियों को दिए जा रहे हों, लेकिन अभी भी कुछ इलाकों में सुविधाएं नहीं पहुंच रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *