Sat. Nov 16th, 2024

इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड: पूर्व कप्तान नासिर हुसैन बोले- सेमीफाइनल के डेथ ओवर्स में फ्लॉप रहे इंग्लैंड के गेंदबाज

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. यह मैच बेहद रोमांचक रहा और एक वक्त ऐसा लग रहा था जैसे इंग्लैंड की टीम जीत जाएगी, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तूफानी खेल दिखाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. दरअसल आखिरी ओवर्स में इंग्लैंड के गेंदबाज अपनी लय खो बैठे और बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए मैच का रुख बदल दिया. अब इंग्लैंड के प्रदर्शन को लेकर पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का बयान सामने आया है.

क्या बोले पूर्व कप्तान नासिर हुसैन?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि इयोन मोर्गन की टीम ने अपना डेथ बॉलिंग विभाग को बेहतर नहीं किया है. इसकी कीमत 2016 के वर्ल्ड कप में भी चुकानी पड़ी थी. हुसैन ने कहा, “जिस तरह इंग्लैंड की डेथ बॉलिंग की कीमत उन्हें पिछले टी20 विश्व कप के फाइनल में चुकानी पड़ी थी, उसी तरह बुधवार को यहां एक बार फिर से देखने को मिला. यह उनके खेल का एक पहलू है, जिसे इंग्लैंड की टीम ठीक करने में असफल रही है. इस सेमीफाइनल में 17वें ओवर तक सब कुछ अच्छा जा रहा था, लेकिन क्रिस जॉर्डन के उस एक ओवर ने पूरे मैच को पलटकर रख दिया.”

नासिर ने महसूस किया कि तेज गेंदबाज टायमल मिल्स के डेथ ओवर में न रहने से इंग्लैंड का नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन वे डेविड विली के साथ टॉप इलेवन में जा सकते थे. उन्हें भी सेमीफाइनल में मौका नहीं दिया गया. हुसैन ने बताया कि इंग्लैंड ने डेथ ओवरों में ही न्यूजीलैंड को पूरी तरह से मैच दे दिया, लेकिन इसके लिए जॉर्डन को ही दोषी ठहराना उचित नहीं है. हालांकि उनके ओवर में जिमी नीशम ने खेल का पूरा रुख बदल दिया.

डेथ ओवर्स में ऐसा रहा इंग्लैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन 
20 ओवर में 166/4 बनाने के बाद इंग्लैंड को बुधवार को अबू धाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी चार ओवरों में 57 रनों का बचाव करना था. लेकिन क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद और क्रिस वोक्स ने अगले तीन ओवरों में 23, 14 और 20 रन देकर मैच को न्यूजीलैंड के पक्ष में कर दिया. नतीजा यह हुआ कि ब्लैक कैप्स ने एक ओवर शेष रहते पांच विकेट से जीत दर्ज की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *