राष्ट्रीय कृषि विकास योजना:यूनिवर्सल सोलर पंप कंट्रोलर की जिले में 100 यूनिट स्थापित होगी, आटा चक्की, डीप फ्रीज, मिनी कोल्ड स्टोरेज चला सकेंगे
दौसा पांच साल पहले साैर ऊर्जा संयंत्र लगाने वाले किसानों के लिए खुशखबर है। उद्यानिकी विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत अब यूनिवर्सल सौलर पंप कंट्रोलर के जरिए आटा चक्की, डीप फ्रीज, मिनी कोल्ड स्टोरेज आदि भी चला सकेंगे। विभाग ने जिले में 100 यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इसमें किसान काे लागत का 60% अनुदान भी मिलेगा। दरअसल, सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत यूनिवर्सल सौलर पंप कंट्रोलर आधारित कृषि उपकरण संचालन परियोजना शुरू की है। इस योजना का लाभ पांच साल पहले साैर उर्जा पंप संयंत्र लगाने वाले किसानों काे ही मिल सकेगा। साैर ऊर्जा पैनल से बिजली उत्पादन करने वाले किसान उक्त कृषि उपकरण संचालित कर सकेंगे। जिन किसानों काे 3 या 5 एचपी क्षमता तक साैर ऊर्जा पंप संयंत्र लगे हुए हैं और उनकाे पांच साल हाे गए। उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। अभी किसान साैर ऊर्जा संयंत्र का उपयोग केवल सिंचाई के रूप में ही कर रहे थे। इससे महज 150 दिन ही इसकी उपयोगिता हाे रही थी।इस प्रकार मिलेगा 60 प्रतिशत अनुदानइस स्कीम के तहत लाभान्वित किसानों काे 60 प्रतिशत अनुदान भी मिलेगा।
3 एचपी के यूएसपीसी यूनिट की लागत 83 हजार व 5 एचपी के यूएसपीसी की लागत 85 हजार 500 रुपए है, जिस पर यह अनुदान देय हाेगा। किसान सिंचाई के अलावा अब चाफ कटर, आटा चक्की, डीप फ्रीज, मिनी कोल्ड स्टाेरेज, बल्क मिल्क चिलर, थ्रेसिंग व विनाेइंग अथवा फल सब्जी सुखाने की मशीन आदि लगा सकेंगे।^उद्यान विभाग ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत यूनिवर्सल साैलर पंप कंट्रोलर आधारित कृषि उपकरण संचालन परियोजना मे 60% तक अनुदान मिलेगा। 3 एचपी के यूएसपीसी यूनिट की लागत 83 हजार व 5 एचपी के यूएसपीसी की लागत 85 हजार 500 रुपए अाएगी।बद्रीनारायण मीना, सहायक निदेशक, उद्यान दाैसा