कार्रवाई:देवीकोट और फतेहगढ़ में सीएमएचओ ने की कार्रवाई
जैसलमेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू द्वारा रविवार को देवीकोट व फतेहगढ़ क्षेत्र में कार्यरत झोलाछाप चिकित्सकों के केंद्रों पर पहुंचकर कार्रवाई की। अचानक हुई कार्रवाई से झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया और वह अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए।
सीएमएचओ डॉ. साहू ने रविवार को देवीकोट में 4 स्थानों पर दबिश देकर झोलाछाप चिकित्सकों के केंद्रों को सीज किया। रासला, मूलाना व फतेहगढ़ में कार्यरत 1-1 झोलाछाप चिकित्सकों के केंद्रों पर कार्रवाई की गई।
सीएमएचओ डॉ. साहू के नेतृत्व में निरीक्षण में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम डॉ. राजेंद्र पालीवाल तथा फतेहगढ़ व देवीकोट चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी साथ मौजूद रहे। डॉ. साहू ने बताया कि इस प्रकार के क्लीनिकों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी