फिंच ने महीनों पहले कर दी थी भविष्यवाणी:कोच को फोन पर बताया था- बड़े मैच के खिलाड़ी है वार्नर, बनेंगे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान एरोन फिंच ने टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है। फिंच का कहना है कि उन्हें पहले ही पता था कि वार्नर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनेंगे।
पूरे टीम पर मुझे गर्व है
फिंच ने कहा, ‘टीम के खिलाड़ियों ने पूरे वर्ल्ड कप में जो प्रदर्शन किया उसपर मुझे बहुत गर्व है। मेरे लिए जम्पा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हैं। उसने पूरे टूर्नामेंट में गेम को कंट्रोल किया। हर मैच में बड़े विकेट निकाले। वह शानदार खिलाड़ी हैं।’
वार्नर एक महान खिलाड़ी हैं
वार्नर को लेकर फिंच ने कहा, ‘वादा करता हूं मैं एक भी शब्द झूठ नहीं बोलने जा रहा। मैंने कुछ महीने पहले ही कोच लेंगर को फोन करके बोला था- डेवी की चिंता ना करो, वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनेगा। वह महान बल्लेबाजों में से एक है और एक फाइटर खिलाड़ी है। वह ऐसे खिलाड़ियों में से है जो बुरे वक्त के बाद उभर कर आया है।
लोग सोच रहे थे कि वो आउट ऑफ फॉर्म है तभी उसने अपना बेस्ट दिया है। यह वार्नर के लिए टूर्नामेंट की स्पेशल फिनिश थी।’
फिंच ने आगे कहा, ‘ फाइनल में मिचेल मार्श ने कमाल की शुरुआत की, उन्होंने शुरू से ही न्यूजीलैंड पर प्रेशर डाला। मैथ्यू वेड चोट के बाद आए और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर सेमीफाइनल में हमारी नैया पार लगाई।’
टूर्नामेंट में वार्नर ने बनाए 289 रन
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 7 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 48.16 की शानदार औसत से 289 रन बनाए। इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 146.70 का रहा। पूरे टूर्नामेंट में इनके बल्ले से 32 चौके और 10 छक्के निकले। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे वार्नर ने 7 मैचों में 3 अर्धशतक अपने नाम किए।