Fri. Nov 15th, 2024

चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर:शोभागपुरा और पाटुंदा में लगाया चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर

बारां किशनंगज चिकित्सा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर के तहत 16 नवंबर से 31 मार्च तक चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरूआत के पहले दिन जिले में शोभागपुरा, पाटूंदा और दीलोद में शिविर लगाकर की गई।किशनगंज बीसीएमओ डॉ. निशांत सैनी ने बताया कि मंगलवार को ग्राम पंचायत शोभागपुरा में सरपंच हरप्रीत सोढ़ी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का शुभारंभ किया गया। शिविर में बाल रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, दंत रोग व आयुष विशेषज्ञों की सेवाओं के अतिरिक्त 48 तरह की खून की जांच, टीबी, लीवर संबंधी रोग, पेट संबंधी, गुर्दा, मलेरिया, ईसीजी, कॉमन कैंसर, प्रसव पूर्व जांचें, सिलीकोसिस व कुष्ठ रोगों आदि गंभीर रोगों की जांच सुविधा भी ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी।

31 मार्च तक चलेंगे शिविरकिशनगंज बीसीएमओ डॉ. सैनी ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की ओर से 31 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। चिरंजीवी शिविरों को ई-टेली कंसलटेंसी के जरिए सुपर स्पेशलिटी व स्पेशलिस्टों की ऑनलाइन कंसलटेंसी सेवा से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल के पांच सुपर स्पेशलिस्ट एवं स्वास्थ्य भवन से 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं टेली कंसलटेंसी के लिए उपलब्ध रहेंगी।370 व्यक्तियों की हुई जांचें शोभागपुरा में आयोजित शिविर में 370 लाभार्थियों के स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 60 व्यक्तियों की खून की जांच की गई, आयुर्वेदिक ओपीडी में 52 लाभार्थी, टीबी के 22 मरीजों के बलगम की जांच की गई, एएनएम ने चार गर्भवती महिलाओं की जांच की, कोरोना महामारी से बचाव के लिए 54 लोगो को टीके लगाए, ऑनलाइन कंसल्टेंसी से सात मरीजों को परामर्श दिया, नौ लोगों की ईसीजी की गई।शिविर में यह रहे मौजूदशिविर में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुनेश धाकड़, चिरंजीवी योजना की डीपीसी डॉ. राजश्री जोशी, जिला कॉर्डिनेटर अनिल जैन, बीसीएमओ डॉ. निशांत सैनी,पीएचसी प्रभारी डॉ. इमरान खान, सरपंच हरप्रीत सोढ़ी, ग्राम विकास अधिकारी सन्नी देओल सहरिया, बीपीएम वरुण शर्मा, रघुबीर सुमन, नवीन छीपा, मयूर शर्मा, राजकुमार नंदवाना, आमीन खान, रेनुरानी, सुनीता, सीमा बैरवा, हेमंत मेहता, लीना वैष्णव आदि कार्मिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *