Fri. Nov 15th, 2024

इंडोनेशिया मास्टर्स 2021: लक्ष्य ने किया बड़ा उलटफेर, सिंधु भी दूसरे दौर में

बाली,  भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने पहले दौर में संघर्ष करते हुए जीत हासिल की। पुरुष सिंगल्स के मुकाबले में लक्ष्य ने तीन गेम तक चले मैच में जीत जापानी खिलाड़ी को हराते हुए दूसरे दौर में जगह पक्की की और एक बड़ा उलटफेर कर दिया।

दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और फार्म में चल रहे लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनाई। तीसरी वरीयता प्राप्त और मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू ने थाइलैंड की सुपानिदा केटथोंग को महिला सिंगल्स मुकाबले में 43 मिनट में 21-15, 21-19 से हराया। वह दूसरे दौर में स्पेन की क्लारा अजुरमेंदी से भिड़ेंगी

पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य ने दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंता सुनेयामा पर जीत दर्ज की। लक्ष्य ने एक घंटे आठ मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में सुनेयामा को 21-17, 18-21, 21-17 से हराकर उलटफेर किया। लक्ष्य अगले दौर में शीर्ष वरीय और दो बार के विश्व चैंपियन जापान के केंतो मोमोता से भिड़ेंगे।

इस बीच, महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने डेनमार्क की जोड़ी एलेजांद्रा बोजे और मेटे पाउलसेन को 9-21, 21-11, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। हालांकि, पुरुष डबल्स में छठी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को मलेशिया के ओंग यू सिन और टिओ ई यी के हाथों 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *