उदयपुर दौरे पर सचिन पायलट:बोले- पार्टी को आज जोड़ने वाले नेताओं की ज्यादा जरूरत, राजस्थान में कांग्रेस के पुनर्गठन के लिए कुछ भी करेंगे
उदयपुर एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर रहे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बुधवार को डबोक एयरपोर्ट के पास एक फॉर्म हाउस पर कई पूर्व पदाधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की। इसके बाद वे एक रिसोर्ट में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। हालांकि पायलट से मिलने निवर्तमान शहर जिलाध्यक्ष के अलावा कोई बड़ा पदाधिकारी नहीं पहुंचा। शाम करीब 5:30 बजे पायलट होटल अमरगढ़ रिसोर्ट पहुंचे, जहां वे वल्लभनगर विधायक की पुत्री के विवाह समारोह में भी शामिल हुए।
पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि चुनाव के मद्देनजर पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए गए हैं। बीजेपी शुद्व रूप से चुनावी कैलेण्डर को ध्यान में रखकर काम रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नींद उड़ाने के लिए 14 नवम्बर से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बेरोजगारी, महंगाई और ठप अर्थव्यवस्था के मुदृों को उठा रहे है। 2023 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार के पुनगर्ठन के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा वो सब करेंगे।
मंत्रिमंड़ल के विस्तार पर पायलट ने कहा कि दुर्भाग्यवश विस्तार में विलंब तो हुआ हैं। सुलह कमेटी को बने हुए भी सवा साल हो गया है, लेकिन अब पार्टी आला कमान से लेकर सब लोग मन बना चुके है। जहां भी जरूरी होगा। वहां बदलाव देखने को मिलेंगे और इसके अच्छे जल्द परिणाम भी सामने होंगे। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2013 में उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाकर भेजा गया था। इसके बाद कार्यकर्ताओं के सहयोग से उन्होंने सबको जोड़ने का काम किया। पार्टी को आज जोड़ने वाले नेताओं की जरूरत है।