सिकराय के निहालपुरा में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र:युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने को लेकर सरकार की योजना
दौसा राज्य में विकास को गति देने के लिए औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाया दिया जाएगा। इसके लिए उद्योग विभाग के स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश के 137 उपखंड मुख्यालय ऐसे हैं जहां औद्योगिक क्षेत्र नहीं हैं। वहां प्रथम चरण में मार्च तक 100 उपखंडों में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।
वहीं दूसरे चरण में शेष बचे 37 ब्लॉक में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे। इससे लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल सकेगा। उद्योग विभाग द्वारा इसी वित्तिय वर्ष में 100 उपखंडों में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने को लेकर काम शुरू कर दिया गया है। जिले के सिकराय उपखंड क्षेत्र में निहालपुरा गांव के पास औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा। इसके लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। बिजली पहुंचाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इसके साथ ही दौसा जिला मुख्यालय से बस्सी के बीच औद्योगिक कॉरिडोर को लेकर भी प्रक्रिया शुरू होना बताया जा रहा है। हालांकि उच्च स्तर से इसकी स्वीकृति अभी विचाराधीन है।
बेरोजगारों को जिले में ही मिलेगा रोजगार
पिछले दिनों एक कार्यक्रम में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि राजस्थान औद्योगिक निवेश के लिहाज से भारत का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन रहा है। वर्तमान सरकार का फोकस है कि राजस्थान को औद्योगिक हब के रुप में विकसित किया जाए। प्रदेश में व्यापार और निवेश की असीम संभावनाएं हैं। इसे देखते हुए उपखंड स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के इस दौर में जिन प्रवासियों के उद्योग-धन्धे प्रभावित हुए हैं, उन्हें राहत दी जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रोजगार के लिए लोगों को बहुत परेशानी हुई थी। दूसरे राज्यों में नौकरी करने वाले लोगों को भी मजबूरन लौटना पड़ा था। ऐसे में उन लोगों को वापस दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री के स्तर पर राज्य के प्रत्येक उपखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री के स्तर पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ने से युवाओं को अपने जिले में रोजगार मिल सकेगा।