Sun. Nov 17th, 2024

दयाराम परमार को गिरिजा व्यास का समर्थन:मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बोली : दयाराम परमार वरिष्ठ नेता मंत्री बनना डिजर्व करते हैं

उदयपुर राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में 6 बार के विधायक और पूर्व मंत्री रहे दयाराम परमार को शामिल नहीं किए जाने पर नेता अपनी राय रख रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. गिरिजा व्यास ने दयाराम परमार का समर्थन किया है। गिरिजा व्यास ने कहा कि दयाराम परमार वरिष्ठ नेता हैं। वो डिजर्व करते हैं कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए। हालांकि गिरिजा व्यास ने कहा कि सरकार का मंत्रिमंडल काफी बैलेंस्ड है। परमार को भी थोड़ा धेर्य रखना चाहिए। वो डिजर्व करते हैं इसमे कोई शक नहीं है, मगर सरकार में उन्हें जगह मिलेगी, उन्हें इंतजार करना चाहिए। फिलहाल संसदीय सचिव बनाए जाने बाकी हैं।

बता दें कि रविवार को मंत्रिमंडल तय होने के बाद देर शाम दयाराम परमार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा था। पत्र में परमार ने गहलोत से मंत्री बनने की काबिलियत के बारे में पूछा था। परमार ने पूछा था कि मुख्यमंत्री बता दें कि उनमें क्या कमी है, ताकि अगली बार वो अपन कमी दुरुस्त कर सकें। बता दें कि इस मंत्रिमंडल में उदयपुर से किसी को जगह नहीं मिली है। हालांकि उदयपुर की 8 में से सिर्फ 2 सीटों पर ही कांग्रेस का कब्जा है। यही वजह मानी जा रही है कि उदयपुर से कोई भी मंत्री नहीं बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *