प्रशासन शहरों के संग शिविर:धोइंदा में लगे शिविर में 65 पट्टे बांटे, परिषद को 98.75 लाख रुपए आय
राजसमंद प्रशासन शहरों के संग अभियान का सोमवार को नगर निकायों के क्षेत्रीय उप निदेशक विनय पाठक ने नगर परिषद के धोइंदा बस स्टैंड के समीप आश्रय स्थल में लगे शिविर का निरीक्षण किया व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में आने वाले परिवादियों की समस्याओं का भलीभांति अवलोकन कर नियमानुसार त्वरित समाधान करें। परिवादियों सहित पार्षदों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद किया तथा अब तक प्राप्त परिवादों के निस्तारण की प्रगति की जानकारी ली। 65 पट्टों का वितरण भी किया, इससे परिषद को 98.75 लाख रुपए की आय हुई।
इसी तरह भवन निर्माण की 67 स्वीकृतियां जारी की। नामांतरण के 8 परिवादों के निस्तारण से 8 हजार रुपए की आय हुई। अपने दौरे के दौरान उन्होंने जिले के चारों नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत हो रहे शिविरों में अधिकाधिक नागरिकों को लाभ दिलाएं।इस दाैरान नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने शिविरों में अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत अब तक हुए शिविरों में 714 पट्टे जारी किए, इससे परिषद को 467.13 लाख रुपए की आय हुई। इसी प्रकार भवन निर्माण की 509 स्वीकृतियों से 66 लाख 70 हजार रुपए तथा नामान्तरण के 148 परिवादों के निस्तारण से 4 लाख 30 हजार रुपए की आय हुई।