Tue. Nov 19th, 2024

भूखंड के पट्टे वितरित:प्रशासन गांवों के संग शिविर में जोधपुर संभाग के पर्यवेक्षक ने किए भूखंड के पट्टे वितरित

पाली बाली शहर में स्वायत शासन विभाग द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जोधपुर संभाग के पर्यवेक्षक श्यामसिंह राजपुरोहित रिटायर आईएएस द्वारा बाली नगर पालिका कार्यालय में वार्ड संख्या 11 से 15 हेतु आयोजित शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में पर्यवेक्षक द्वारा नगरपालिका में प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में पर्यवेक्षक राजपुरोहित व पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी द्वारा 5 आवेदकों को जारी पट्टे वितरित किए गए। वही अधिशाषी अधिकारी विक्रमसिंह चारण ने नगरवासियों को शहरों के संग शिविर में अधिक से अधिक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। इस दौरान सुरेश परिहार, नैनाराम, गोमाराम, शनि बिरावत, किशोर प्रजापत, मोहम्मद परवेज, देवी बाई व कमलेश सोनी अादि माैजूद थे। जवाली | ढारिया ग्राम पंचायत में रानी उपखंड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी रविकांतसिंह की अध्यक्षता में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन हुअा। सरपंच रकमाेदेवी ने बताया कि शिविर में 168 पट्टे,पेंशन पीपीओ 58,जाॅब कार्ड 22,पीएम आवास 2,जन्म प्रमाण पत्र 2, पालनहार योजना में 2 परिवार, चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन 4, ई- श्रमिक कार्ड 2, विवाह प्रमाण पत्र 2,टाई साइकिल 2, नामांतरण 80, रास्ते के प्रकरण 29,खाता शुद्धिकरण 130, बंटवारा 20 आदि प्रकरणांे का निस्तारण किया। इस मौके पर रानी उपखंड अधिकारी एवं प्रभारी रविकांतसिंह,रानी तहसीलदार सुनीता चारण, विकास अधिकारी आवडदान चारण,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष खीमाराम चौधरी,प्रधान श्यामकंवर मेड़तिया,सरपंच रकमोदेवी चौधरी,उपसरपंच जन्मजय सिंह खारडा,पूर्व कृषि मंडी चैयरमेन गिरधारीसिंह मेड़तिया,आरआई पोमाराम,दलाराम,पटवारी शंकरसिंह राजपुरोहित अादि माैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *