Wed. Nov 20th, 2024

एथलेटिक्स प्रतियोगिता:हैमर थ्राे में चूरू की मंंजीता व निकिता प्रथम

चूरू 65 वीं राज्यस्तरीय बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को विभिन्न इवेंट में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। िवभिन्न इवेंट में चूरू की खिलाड़ियाें ने शानदार प्रदर्शन किया।

प्रभारी कोच सुधीर सहारन व पीटीआई विद्यासागर शर्मा ने बताया कि फाइनल मुकाबलों में 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में हैमर थ्रो में चूरू की मंजीता ने 61.50 मीटर थ्रो के साथ प्रथम स्थान, 49.82 मीटर के साथ चूरू की ही सोनिया द्वितीय व 44.76 मीटर थ्रो करके झुंझनूं की सुहानी शर्मा तृतीय रही। 19 वर्ष वर्ग में तश्तरी फेंक में चूरू की नीतू कुमारी प्रथम, झुंझुनूं की भतेरीबाई द्वितीय व उदयपुर की श्रेयसिंह तृतीय रही।

17 वर्षीय बालिका वर्ग हैमर थ्रो में 45.45 मीटर थ्रो करके चूरू की निकिता पूनिया प्रथम, 36.13 मीटर के साथ चूरू की रिंकू द्वितीय व 33.57 मीटर थ्रो के साथ नागौर की काजल तृतीय रही। 19 वर्षीय वर्ग की बांस कूद में बाड़मेर की राधा प्रथम व हनुमानगढ़ की निर्मला द्वितीय रही। 100 मीटर दौड़ में जोधपुर की आफरीन मोयल प्रथम, श्रीगंगानगर की पिंकी कुमारी द्वितीय व चूरू की निशू तृतीय रही। तीन किमी पैदल चाल में राजसमंद की रवीना, अजमेर की मीरा व बाड़मेर की मांगी क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। इसी प्रकार 17 वर्षीय छात्रा वर्ग के मुकाबलों में तश्तरी फेंक में चूरू की निकिता प्रथम, जोधपुर की कुसुम द्वितीय व चूरू की रितु कुमारी तृतीय रही।

बांसकूद में बाड़मेर की डेली प्रथम, जयपुर की पायल सैनी द्वितीय रही। ऊंची कूद में जोधपुर की निरमा प्रथम, झुंझुनूं की ममता द्वितीय व बाड़मेर की रूपो संथार तृतीय रही। 100 मीटर दौड़ में झुंझुनूं की सबीना प्रथम, बीकानेर की अमिसा सोनी द्वितीय व चूरू की प्रीति तृतीय रही। तीन किमी पैदल चाल में हनुमानगढ़ की खुशबू प्रथम, राजसमंद की संगीता द्वितीय व चूरू की आशा तृतीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *