रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग:रेलवे जीएम की मीटिंग में सांसद ने यात्री ट्रेनों के ठहराव व स्टेशनों के सौंदर्यीकरण के मुद्दे उठाए

दौसा उत्तर-मध्य रेल के अंतर्गत आगरा मंडल के सेवित क्षेत्र के सांसदों की महाप्रबंधक के साथ बैठक शुक्रवार को आगरा में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद जसकोर मीणा ने रेल सेवाओं के विस्तार व सुविधाएं बढ़ाने के मुद्दे उठाए।
बैठक में सांसद ने गाड़ी संख्या 01912/01911 ईदगाह-बांदीकुई पैसेंजर को जयपुर तक बढ़ाने, 02923/02924 आगरा फोर्ट-अजमेर का ठहराव मण्डावर महुवा रोड़ व बांदीकुई तक करने, भरतपुर से अलवर के बीच नई गाड़ी संचालित करने, 02547/02548 आगरा फोर्ट-अहमदाबाद के मण्डावर में ठहराव करने का मुद्दा उठाया।
इसके साथ ही मण्डावर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के साथ यात्रियों के बैठने के लिए बैंच लगाने एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार करने, ईदगाह-बांदीकुई डीएमयू, जो अभी बन्द है इसका संचालन प्रारंभ करने व 54461/54462 बांदीकुई-बरेली पैसेंजर अभी बन्द है उसका संचालन दोबारा शुरू करने की मांग उठाई।