मंत्री-विधायकों के स्वागत-सत्कार:राज्यमंत्री मुरारीलाल बोले- कृषि विपणन छोटा विभाग नहीं, कुछ समय बाद दिखेगी इसकी काबिलियत; ओम हुड़ला के भी स्वागत

दौसा मंत्रिमंडल पुनर्गठन में कृषि विपणन राज्यमंत्री बनाए गए दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा का शुक्रवार को जिला मुख्यालय समेत कई गांवों में दर्जनों जगहों पर स्वागत किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जिले की सीमा में प्रवेश करने के बाद जुलूस के रूप में जगह-जगह स्वागत कर आतिशबाजी की। डाक बंगले में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में राज्यमंत्री मीणा ने कहा, कृषि विपणन विभाग कोई छोटा विभाग नहीं है। यह एक ऐसा विभाग है जिस पर पूरा मानव जीवन चक्र निर्भर करता है।
कुछ समय बाद आपको विभाग की काबिलियत देखने में आएगी। उन्होंने कहा मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा। पानी की समस्या को लेकर मंत्री ने कहा, जल्द ही दौसा जिले के ग्यारह सौ गांवों को पेयजल उपलब्ध होगा, साथ ही क्षेत्र में व्याप्त शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी समस्याओं को अब मंत्रिपरिषद में प्रमुखता से रखा जाएगा। इस दौरान जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. दीपक शर्मा ने भी मंत्री को 21 किलो की माला पहनाई तो पूर्व सैनिक परिषद ने 101 फीट लंबा साफा बंधवाया। गंगापुरसिटी से आए समर्थकों द्वारा एक क्विंटल मिठाई बंटवाना चर्चा विषय रहा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री का स्वागत
केबिनेट मंत्री बनने के बाद अपने प्रभार जिला अलवर जाते वक्त मंत्री ममता भूपेश का बांदीकुई विधानसभा के मुकुरपुरा चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं स्वागत किया। यहां कार्यकर्ताओं ने मंत्री को चुनरी, शॉल ओढ़ाकर व फूलों की 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने कहा, स्नेह से भरे इस स्वागत सत्कार के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करती हूं। मैं 36 कौम के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। जरूरतमंद लोग सरकार की योजनाओं को लाभ लें, इससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी।
महुवा विधायक का जिलेभर में स्वागत
इधर, ज्यूरिक स्विटजरलैंड में भारत गौरव सम्मान से सम्मानित होकर महुवा लौटने के दौरान निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का दर्जनों जगहों पर स्वागत किया गया। हुड़ला का दौसा, सिकंदरा, मानपुर, करोडी, गुर्जर सीमला, बालाजी मोड, पाटोली, पीपलखेडा, बालाहेडी मोड, समलेटी व महुवा में 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया।