डा. कुमार बने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति, डा. संजय जसोला अब महानिदेशक ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का संभालेंगे जिम्मा
देहरादून: पंतनगर विवि के कुलपति रहे डा. जे कुमार ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति बनाए गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। वहीं, लगातार तीन बार कुलपति पद पर आसीन रहे डा. संजय जसोला अब महानिदेशक ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का जिम्मा संभालेंगे।
शुक्रवार शाम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में निवर्तमान कुलपति डा. जसोला को शिक्षकों ने उनके कार्यकाल के अनुभव और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर डा. जसोला ने मलेशिया, यूरोप, सिंगापुर समेत तमाम देशों के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा एजुकेशनल समूह के अध्यक्ष व चांसलर डा. कमल घनशाला ने उन्हें केंद्र सरकार के प्रमुख प्रतिष्ठान से हिल यूनिवर्सिटी में कुलपति पद पर लाकर बेहद चुनौतियों के साथ उन पर विश्वास जताया। डा. जसोला ने अपनी कामयाबी का श्रेय डा. कमल घनशाला को दिया। वहीं, हिल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति डा. जे कुमार ने पंतनगर विश्वविद्यालय में लगभग साढ़े तीन दशक तक डीन, कुलसचिव और कार्यकारी कुलपति की जिम्मेदारी का निर्वहन किया। शिक्षाविद डा. कुमार के नाम पर दस पेटेंट भी दर्ज हैं व उनके 120 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। समारोह में नए कुलपति डा. जे कुमार ने डा. संजय जसोला को स्मृति चिह्न भेंट किया। समारोह को प्रो-वाइस चांसलर डा. च्योति छाबड़ा समेत कुलसचिव कैप्टन हिमांशु धूलिया, निदेशक इंफ्रा डा. सुभाष गुप्ता, निदेशक फार्मेसी डा. नरदेव सिंह और डीन डा. विजय गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया
ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में स्टूडेंट इंटरेक्शन प्रोग्राम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि इंसान एक समय में कई रुचियां रख सकता है, लेकिन उसका लक्ष्य सिर्फ एक होना चाहिए। अच्छे कैलिबर वाले लोग अपने जीवन में कभी भी करियर बैकअप प्लान नहीं रखते, वह पूरी ताकत से अपने लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करते हैं।