उड़सर पंचायत की पहल:गांव के युवाओं काे आईटी इंडस्ट्री में राेजगार मिल सके, इसलिए शुरू किया स्किल डवलपमेंट प्राेग्राम
चूरू ग्रामीण युवा अाईटी इंडस्ट्री से जुड़कर कॅरियर बना सकें अाैर उन्हें राेजगार मिले, इसके लिए सरदारशहर की उड़सर ग्राम पंचायत ने पहल की है। ग्राम पंचायत की अाेर शुरू किए गए स्किल डवलपमेंट प्राेग्राम के तहत प्रतिवर्ष 20 युवाअाें काे प्रशिक्षण दिया जाएगा। वेबसाइट डिजाइन, वेबसाइट डवलप, मोबाइल एप डवलप, डिजिटल मार्केटिंग अादि का 6 माह का प्रशिक्षण हाेगा। करीब पांच साल तक चलने वाले प्राेग्राम में ग्राम पंचायत के 100 युवाओं को प्रशिक्षित कर राेजगार मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ग्राम पंचायत की अाेर से अाॅनलाइन अावेदन पत्र भी अामंत्रित किए गए हैं। अावेदन भरने के बाद एक शाॅर्ट टेस्ट के जरिए प्रशिक्षणार्थियाें का चयन किया जाएगा। इसके बाद इनको निशुल्क प्रशिक्षण सरदारशहर में दिया जाएगा। इस वर्ष के प्रशिक्षण के िलए अब तक 15 युवाअाें का चयन किया गया है। उड़सर ग्राम पंचायत सरपंच गुड्डी देवी सारण ने बताया कि आईटी कंपनी एक्सिस वेब आर्ट के जरिए ग्राम पंचायत उड़सर के अधीन अाने वाले उड़सर, भैभरबास, भाेलूसर, भींवसर, पुनसीसर गांव के 20 युवाअाें काे प्रतिवर्ष ट्रेनिंग दी जाएगी। कमजाेर अार्थिक स्थिति वाले युवाअाें काे प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जाएगी। इस वर्ष एक दिसंबर से सरदारशहर में प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इस वर्ष अब तक 15 युवाअाें का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया है। ग्राम पंचायत क्षेत्र के युवा अाॅनलाइन अावेदन कर सकते हैं। काेर्स बिल्कुल निशुल्क कराए जाएंगे।