Tue. Apr 29th, 2025

विज्ञान मेले:क्विज में भूमिका भार्गव, पर्यावरण अनुकूल सामग्री जूनियर वर्ग में दुष्यंत रहे अव्वल

टोंक जिलास्तरीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण के मेले का विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं की घोषणा के साथ समापन हो गया। राउमावि सिटी नंबर 12 में आयोजित ऑनलाइन विज्ञान मेले में राउमावि गुंसी (निवाई) भूमिका भार्गव क्विज प्रतियोगिता और राउमावि कोठारी सोडा (मालपुरा) के दुष्यंत तलवंडी नेचुरल प्लास्टिक पेंट व ब्रिक मॉडल का प्रदर्शन कर पर्यावरण अनुकूल सामग्री जूनियर वर्ग में अव्वल रहे। मेला संयोजक व सिटी नंबर 12 स्कूल प्रिंसीपल अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जिलास्तरीय विज्ञान मेले में 346 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया था और प्रादर्श में 157, सेमीनार में 39 व क्विज में 24 विद्यार्थियों ने सहित कुल 220 प्रतियोगिता ने ऑनलाइन हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन ऑनलाइन क्विज के फाइनल राउंड का संचालन प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह व व्याख्याता किशनलाल कुम्हार, प्रेमशंकर जाट, पिंकी गिदवानी ने किया।

स्कूल के सभी छात्रों ने लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता को देखकर हर्ष प्रकट किया। मेला संयोजक ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में राउमावि गुंसी, निवाई की भूमिका भार्गव प्रथम, मोहित बलाई देवड़ावास द्वितीय व शंकर शर्मा सोडा तृतीय स्थान रहे। सेमीनार में राउमावि सिटी नंबर 12 की प्रज्ञा शर्मा पहले गुंसी (निवाई) रंजना कुशवाहा दूसरे व चांदनी की संजना नागर तीसरे स्थान पर रही। वही पर्यावरणअनुकूल सामग्री के सीनियर वर्ग में मल्टीपरपज कार्य में आने वाले मॉडल बनाने वाले राबाउमावि सिंदरा की संतोष कालबेलिया और जूनियर वर्ग में राउमावि कोठारी सोडा के दुष्यंत तलवंडी पहले स्थान पर रहे। वही इसी उपविषय के सीनियर वर्ग में सिटी नंबर 12 की सीमा मेहरा व किशनपुरा टोंक से सुशील जैन क्रमश पहले व दूसरे स्थान पर रहे।

वही जूनियर वर्ग में द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: अंकित चौधरी धोली (मालपुरा) व मानवी जायसवाल आवां (देवली) रहे। स्वास्थ्य व स्वच्छता के सीनियर वर्ग से दूनी की कृष्णा पांचाल और जूनियर वर्ग में विजय प्रजापत गुंसी (निवाई) पहला स्थान पर रहे। इसी उपविषय में सीनियर वर्ग में भरतराज जाट व साक्षी स्वामी भारथला और जूनियर वर्ग में लक्षिता राजावत धतूरी व कविता मीना भरथला क्रमश : दूसरे द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

सॉफ्टवेयर व एप विषय में जूनियर व सीनियर दोनों ग्रुपों में राउमावि सिटी नंबर 12 के नीतिज्ञ कुमावत व राहुल मीणा पहले स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में रोहित बैरवा भरथला व साक्षी बैरवा नसीराबाद और सीनियर वर्ग में देशराज गुर्जर भरथला व प्रिया प्रजापत चारनेट द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन के सीनियर वर्ग से जयश्री शर्मा भरथला व जूनियर वर्ग से नितेश खारोल कलमंडा से पहले और द्वितीय व तृतीय स्थान पर जूनियर वर्ग में सुनील बैरवा सोडा व गौरव वर्मा आवां और सीनियर वर्ग में नितिन जैन उनियारा व रेनू बैरवा रिंडिलिया रामपुरा रही।

परिवहन के सीनियर वर्ग से सिटी नंबर 12 की सबा खानम और जूनियर वर्ग में जिवली से राजलक्ष्मी गुर्जर अव्वल रही। वही सीनियर वर्ग में कुलदीप सैनी गुंसी (निवाई) व ऋषभ जैन लावा (मालपुरा) व जूनियर वर्ग में हितेश मराठा नला व जीतसिंह अंबापुरा (देवली) क्रमश : द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। मेला संयोजक ने बताया कि गणितीय मॉडल में सिटी नंबर 12 की पूजा मेहरा और भरथला की खुशी चौधरी ने पहला और सोडा (मालपुरा) के राहुल शर्मा और अर्पित प्रजापत धतूरी और जूनियर वर्ग में रितु प्रजापत रिंडिलिया बुजुर्ग व अंकित सैनी दूनी क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अग्रणी संस्थानों में भारतीय कार्यरत मेला संरक्षक व सिटी नंबर 12 प्रिंसीपल अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि विज्ञान वर्तमान समय की बड़ी जरूरत हैं। इसी के दम पर भारत अपनी अलग पहचान बना रहा हैं। उन्होंने कहा कि विश्व के अग्रणी संस्थानों फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, नासा आदि में उच्च पदों पर भारतीय ही हैं। प्रतियोगिता के आखिर में सभी निर्णायकों और बेहतर कार्य के लिए सभी मेला आयोजन सदस्यों को प्रशस्ति व प्रमाण पत्र प्रदान दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *