Fri. Nov 22nd, 2024

जल्द शुरू होगी डायलिसिस और कैंसर यूनिट

श्रीनगर गढ़वाल: उपजिला अस्पताल श्रीनगर में भर्ती होने वाले गंभीर रोगियों को इलाज के लिए अब आक्सीजन की असुविधा नहीं होगी। मंगलवार को अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह में प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य और उच्च शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत ने नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया।

250-250 एलपीएम क्षमता वाले इन दो आक्सीजन प्लांट की स्थापना आरवीएनएल के सहयोग से उपजिला अस्पताल में की गई है। डा. धन सिंह रावत ने कहा कि उपजिला अस्पताल में उपचार संबंधी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के साथ ही कैंसर यूनिट भी शीघ्र शुरू हो जाएगी। जिसका कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में चिकित्सकों और कर्मचारियों के लिए आवासों का निर्माण भी शीघ्र किया जाएगा। पैरामेडिकल स्टाफ की कमी भी दूर की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वार्ड ब्वाय, लैब टेक्नीशियनों के पदों के साथ ही फार्मासिस्टों के 2800 पदों पर भी नियुक्तियां की जा रही हैं। जिसके लिए प्रक्रिया शुरू की गई है

उनका प्रयास है कि श्रीनगर से किसी भी रोगी को इलाज के लिए रेफर न होना पड़े। इसके लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। एक पार्क और ओपन जिम का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर जिले में सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश सीएमओ को दिए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. गोविद पुजारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डा. प्रवीण कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया। डा. गोविद पुजारी ने कहा कि आक्सीजन प्लांट लगने से अब गंभीर रोगियों के इलाज में चिकित्सकों को कोई दिक्कत नहीं आएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डा. प्रवीण कुमार, भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली और डा. बीपी नैथानी ने भी समारोह में विचार व्यक्त किए। इनसेट एनएच से स्वीत गांव की सड़क होगी ठीक

स्वीत पुल के पास नेशनल हाईवे से स्वीत गांव को जाने वाली सड़क को ठीक करने का आदेश स्वास्थ्य मंत्री ने लोनिवि एनएच डिवीजन के अधिकारियों को दिए। महिला थाना सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए डा. धन सिंह रावत ने सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश लोनिवि और पीएमजीवाइ के अभियंताओं को दिए।

लोनिवि, एनएच, पीएमजीएसवाइ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी उन्होंने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारियां लीं।

बैठक में उपजिला अधिकारी अजयवीर सिंह, लोनिवि एनएच डिवीजन, पीएमजीएसवाई, लोनिवि के अधिशासी अभियंताओं के साथ ही खिर्सू, पाबौ और थलीसैंण के माध्यमिक और बेसिक शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और भाजपा के जिला मंत्री जितेंद्र रावत, पार्टी के श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, लखपत भंडारी, हरि सिंह बिष्ट, अनुग्रह मिश्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *