प्रशासन गांवों के संग अभियान:कलेक्टर पोसवाल ने साकरोदा में 109 लोगों को पट्टे बांटे, आमेट के गाेवल में 19.75 लाख के ऋ ण बांटे
राजसमंद प्रशासन गांवों के संग शिविर मंगलवार को साकरोदा पंचायत के राउमावि में हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि कलेक्टर अरविंद पोसवाल थे, जबकि अध्यक्षता एसडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला, बीडीओ भुवनेश्वरसिंह चौहान, जिपस महेश प्रताप सिंह, पूर्व सभापति आशा पालीवाल सहित कई ग्रामीण माैजूद थे। बीडीओ चौहान ने बताया कि शिविर में 109 ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए। 210 आईएम शक्ति शिक्षा सेतु योजना के तहत पत्रावली तैयार की गई।
100 मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत 200 प्रतिरक्षण टीकाकरण से 10 प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत 12 लोगों को लाभ दिया, 10 जनाधार कार्ड वितरित और एक बिजली विभाग के मीटर संबंधित समस्याओं का निदान किया। पशुओं में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए 55 पशुओं का टीकाकरण, 60 पशुओं का उपचार, प्रधानमंत्री सम्मान निधि के 30 लोगों का भौतिक सत्यापन, 37 रोगियों की चिकित्सा जांच, 10 पालनहार योजना के शौचालय निर्माण के लिए 5 पत्रावलियां, 52 नामांतरण संबंधी प्रकरण, 28 पत्थरगढ़ी एवं सीमांकन कार्य सहित कई किसानों को सहकारी समिति साकरोदा की ओर से चैक देकर परिलाभ दिया।
कलेक्टर ने बताया कि जनता जागरुक हो गए अपने अधिकारों को समझें। पुश्तैनी पट्टे का मतलब हैं अपना मालिकाना हक प्राप्त करना आप पट्टा लेकर जाएंगे तो बैंक से 4 से 5 लाख का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। आपको कोई बेदखल नहीं कर सकता हैं। पटवारी से अपना बंटवारा में नामांतरण शिविरों में अवश्य करवाएं। चिरंजीवी योजना में ई-मित्र पर जाकर पंजीयन करा लें आप किसी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में जाएंगे तो निश्चित 5 लाख रुपए तक का इलाज होगा।
आमेट। पंचायत समिति आमेट की ग्राम पंचायत गोवल में शिविर एसडीएम एवं शिविर प्रभारी निशा सहारण की अध्यक्षता में हुआ। शिविर में तहसीलदार रणजीतसिंह विट्ठू, विकास अधिकारी राकेश पुरोहित एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी व गोवल सरपंच कैलाशकुंवर व अन्य जनप्रतिनिधि माैजूद रहे। शिविर में राजस्व टीम व अन्य विभागों में राजस्व विभाग ने 8 सहमति बंटवारा, 108 नामान्तरण, 411 राजस्व रिकार्ड में शुद्धि सहित 28 सीमाज्ञान, 480 प्रतिलिपियां जारी की गई, 3 रास्ते खुलवाने के प्रकरण, 170 प्रमाण-पत्र, 175 पट्टे, 7 जॉबकार्ड, 10 जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र, 14 आवास के आवेदन स्वीकृत व 8 स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवेदन, कृषि विभाग 45 मृदा नमूना संग्रहण, 25 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किए। इसके अलावा ग्राम सेवा सहकारी समिति गोवल ने 40 सदस्यों को 19.75 लाख रुपए वितरित किए। साथ ही खेलत, कूदत, नाचत, गावत योजना शिक्षा संबलन प्रशासन गांवों के संग योजना में सरपंच कैलाश कंवर ने बच्चों को 50 किट वितरित किए एवं गोवल ग्राम विकास अधिकारी रामसिंह चौहान ने विद्यालय के विकास कार्य के लिए 25 हजार रुपए सहयोग राशि भेंट की। किट में एक स्कूल बैग, जूते, एक स्वेटर वितरण किया।