सीनियर सिटीजन के नाम पर FD कराने का बना रहे हैं प्लान, तो यहां जान लें किस बैंक में निवेश करना रहेगा ज्यादा फायदेमंद
हमारे देश में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ने निवेश सबसे सुरक्षित और आसान माना गया है। इतना ही नहीं बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को FD पर आम नागरिकों से ज्यादा ब्याज दिया जाता है। अगर आप सीनियर सिटीजंस हैं या आप अपने पैरेंट्स के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपका ये जानना बहुत जरूरी हैं कि किस बैंक में FD कराना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा। हम आपको बता रहे हैं कि कौन सा बैंक सीनियर सिटीजन को FD कर कितना ब्याज दे रहा है।
यहां जानें कौन-सा बैंक दे रहा कितना ब्याज
ICICI बैंक
- 1 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी
- 1 साल से 2 साल की एफडी पर 5.60 फीसदी
- 2 साल से 3 साल की एफडी पर 5.60 फीसदी
- 5 साल की एफडी पर 5.85 फीसदी
- 5 साल से ज्यादा की FD पर 6.30 फीसदी
कितना मिलेगा रिटर्न : इसमें 10 साल के लिए 1 लाख रुपए निवेश करने पर आपको 187,451 रुपए मिलेंगे।
HDFC बैंक
- 1 साल की एफडी पर 5.60 फीसदी
- 2 साल की एफडी पर 5.60 फीसदी
- 3 साल की एफडी पर 5.70 फीसदी
- 5 साल की एफडी पर 5.85 फीसदी
- 5 साल से ज्यादा की FD पर 6.25 फीसदी
कितना मिलेगा रिटर्न : इसमें 10 साल के लिए 1 लाख रुपए निवेश करने पर आपको 186,521 रुपए मिलेंगे।
बैंक आफ बड़ौदा (BoB)
- 1 साल की एफडी पर 5.60 फीसदी
- 400 दिन से 2 साल की एफडी पर 5.60 फीसदी
- 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर 5.60 फीसदी
- 5 साल की एफडी पर 5.80 फीसदी
- 5 साल से ज्यादा की FD पर 6.30 फीसदी
कितना मिलेगा रिटर्न : इसमें 10 साल के लिए 1 लाख रुपए निवेश करने पर आपको 187,451 रुपए मिलेंगे।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
- 1 साल से 2 साल से कम तक पर 5.60 फीसदी
- 2 साल से 3 साल से कम की एफडी पर 5.80 फीसदी
- 3 से 5 साल तक की एफडी पर 6.20 फीसदी
- 5 साल से ज्यादा की FD पर 6.20 फीसदी
कितना मिलेगा रिटर्न : इसमें 10 साल के लिए 1 लाख रुपए निवेश करने पर आपको 185,596 रुपए मिलेंगे।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- 1 साल की एफडी पर 6 फीसदी
- 2 साल की एफडी पर 6 फीसदी
- 3 साल की एफडी पर 6 फीसदी
- 5 साल की एफडी पर 6.05 फीसदी
- 5 साल से ज्यादा की FD पर 6.05 फीसदी
कितना मिलेगा रिटर्न : इसमें 10 साल के लिए 1 लाख रुपए निवेश करने पर आपको 182,847 रुपए मिलेंगे।