कैटरिंग व्यवसायी का चालक 19 लाख रूपये लेकर परिवार सहित चंपत, मुकदमा दर्ज
काशीपुर । नगर के कैटरिंग व्यवसायी (#Catering_Dealer ) का ड्राइवर रामनगर से 19 लाख रुपये लेकर परिवार सहित फरार हो गया। कैटरिंग व्यवसायी ने आरोपी चालक के विरूद्ध रामनगर कोतवाली में तहरीर सौंपी है।
मोहल्ला कटोराताल में प्रसादी लाल के बाग के निवासी राकेश कुमार उर्फ रॉकी पुत्र रमेश चंद्र चांदी का माता मंदिर रोड पर रॉकी टैंट एवं कैटर्रस का कारोबार है। रॉकी विभिन्न अवसरों पर टैंट व कैटरिंग का ठेका लेता है।
बीते रोज रामनगर के रिवर साइड रिसोर्ट में उसकी कैटरिंग थी। आरोप है कि काशीपुर कटोराताल पुलिस चौकी के पीछे रहने वाला उसका ड्राइवर साजिद (#Sazid) रात्रि लगभग आठ बजे रिसोर्ट से कार संख्या यू के 18 ए 1186 सहित गायब हो गया। तहरीर में रॉकी ने कहा कि कार में 19 लाख रुपये भी थे।