सेल्फी लेने के चक्कर मे यहाँ दो युवकों को जान से धोना पड़ा हाथ

उधमसिंह नगर जिले में देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक अल्मोड़ा के निवासी थे। हादसा रुद्रपुर में शांति विहार रेलवे ट्रेक के पास हुआ। घटना शुक्रवार की रात की है।उधमसिंह नगर जिले में देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक अल्मोड़ा के निवासी थे। हादसा रुद्रपुर में शांति विहार रेलवे ट्रेक के पास हुआ। घटना शुक्रवार की रात की है। हादसे की सूचना से ही दोनों युवकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
शुक्रवार रात देहरादून से काठगोदाम जा रही ट्रेन की चपेट में शांति विहार कॉलोनी के पास दो युवक आए और काफी दूर जा गिरे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों की पहचान कराई। इस दौरान 31वी वाहिनी में तैनात महिला कांस्टेबल लक्ष्मी ने मृतकों की पहचान अपने भाई 35 साल के लोकेश लोहनी पुत्र दिनेश चंद्र लोहनी निवासी एडम स्कूल के पास अल्मोड़ा और दूसरे की पहचान 25 साल के मनीष कुमार पुत्र कृपाल राम निवासी सरकार की आली जल निगम कॉलोनी अल्मोड़ा निवासी के रूप में की। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे के बाद दोनों मृतकों के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।